'बदमाश' है सऊदी का ये पहला रोबोट, महिला रिपोर्टर को ऐसे किया टच, वायरल हुआ वीडियो

सऊदी अरब ने अपना पहला एन्ड्रायड रोबोट बनाया है। रोबोट के बनते ही वह सुर्खियों में आ गया है। हुआ यूं कि इस एन्ड्रॉयड रोबोट ने एक महिला रिपोर्टर को ऐसे टच किया जिस कारण उसका वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। 

Yatish Srivastava | Published : Mar 7, 2024 8:53 AM IST

वायरल डेस्क। टेक्नोलॉजी की दुनिया में सभी देश तेजी से विस्तार करते जा रहे हैं। आज की दुनिया में इंसानों काम मशीनों से और अब तो रोबोट से कराए जा रहे हैं। रोबोट टेक्नोलॉजी में दिनों दिन विस्तार होता जा रहा है। हाल ही में सऊदी अरब ने भी अपना पहला एंड्रायड रोबोट लॉन्च किया है। इस रोबोट का नाम भी Android Muhammad रखा गया है। फिलहाल एक अजीब गरीब हरकत के कारण  एंड्रायड मुहम्मद यानी सऊदी के इस रोबोट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस  वीडियो को देखने वाले इस रोबोट को ‘बदमाश रोबोट’ भी कह रहे हैं। 

महिला रिपोर्टर को गलत तरीके से टच किया
सऊदी ने अपना पहला रोबोट लॉन्च किया है। यह एंड्रायड रोबोट जो इन दिनों खूब चर्चा में आ गया है। दरअसल इस एंड्रायड रोबोट की एक हरकत के कारण ये वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रोबोट एक महिला रिपोर्टर को गलत तरीके से टच करते नजर आया है। कार्यक्रम प्रेजेंट करने के दौरान ही रोबोट ने उसे गलत तरीके से टच किया जिससे रिपोर्टर भी चौंक गई, लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया और वायरल हो गया।

पढ़ें लड़की की ऐसी हेयर स्टाइल देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, वायरल हुआ वीडियो

कुछ यूजर्स रोबोट पर सवाल उठा रहे
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला रिपोर्टर रोबोट के पास खड़ी होकर इसकी विशेषताओं के बारे में बता रही थी। इसी दौरान रोबोट का हाथ महिला की ओर बढ़ता है उसे गलत तरीके से टच करता है। ये विवाद रोबोट के मैकेनिजम को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। कुछ यूजर्स को रोबोट की हरकत नॉर्मल लगी जबकि कुछ ने इसपर चिंता जताई है।

देखें वीडियो

Share this article
click me!