
वायरल डेस्क। यूपी के कौशाम्बी जिले के बरुआ गांव में एक बुजुर्ग महिला पर अत्याचार की घटना सामने आई। एक सीसीटीवी फुटेज में महिला को एक युवक मारता-पीटता नजर आ रहा है। युवक महिला को कभी चप्पल से मारता दिखता है तो कभी उसके बाल खींचते नजर आता है। यह घटना एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई जिसके बाद इस क्रूर युवक की कंप्लेन पुलिस थाने में की गई। युवक और कोई नहीं उसका बेटा ही है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मानसिक रूप से विक्षिप्त है महिला
युवक के महिला पर अत्याचार की खबर फैलने के बाद लोग भी उससे मिलने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है। आरोपी युवक उसका बेटा बताया जा रहा है। वह अपना नाम भी ठीक से नहीं बता पाती है और न अपने ऊपर हुए अत्याचार या मारने पीटने को लेकर कोई जानकारी दे पा रही थी।
पढ़ें मदरसे में क्रूरता: शिक्षक ने घड़ी चोरी करने पर छात्र को बेरहमी से पीटा, मुंह पर थूका
कौशाम्बी के बेरुआ गांव का वीडियो
घटना लखनऊ से करीब 170 किमी दूर कौशाम्बी के बरुआ गांव की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक 80 वर्षीय महिला चंद्रा सिन्हा अपने बेटे सोनू ठाकुर के साथ रहती है। महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता है। ऐसे में सोनू मां की देखभाल नहीं करना चाहता है और उसे मारता-पीटता रहता है। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें सोनू मां को थप्पड़ मारता दिख रहा है। फिर उसके बाल खीचकर उसे कुर्सी पर पटक देता है। मां के कारण जब उसके कपड़े गंदे हो जाते हैं तो वह गुस्सा हो जाता है और उसे पीटने लगता है।
दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
घटना के बारें में लोगों से जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच के लिए मौके टीम भेजी है। घटना में सच्चाई मिली तो युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि बुजुर्गों पर अत्याचार करने वाले ऐसे बेटों के खिलाफ सख्त कानून है। कार्रवाई जरूर होगी।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News