सार

औरंगाबाद में एक मदरसे में शिक्षक की हैवानियत सामने आई है। मदरसा टीचर ने 16 साल के छात्र को सौ रुपये की घड़ी चोरी करने के शक पर बेरहमी से पीटा। आरोपी मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित मदरसे में हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां एक स्टूडेंट को मदरसे के मौलवी ने घड़ी चोरी करने के आरोप में बेरहमी से पीटा। आरोपी मौलवी ने छात्र को लात-घूंसों से पीटने के साथ ही अन्य छात्रों से भी पिटाई करवाई। क्रूरता की हद तब हुई जब आरोपी मौलवी ने छात्र पर थूक दिया। परिजनों ने मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 

सूरत से औरंगाबाद पढ़ने आया था छात्र
पीड़ित छात्र सूरत का रहने वाला था। वह औरंगाबाद के जामिया बुरहानुल उलूम मदरसा में पढ़ता था। आरोप है कि 16 वर्षीय छात्र ने मदरसे के पास की दुकान से एक दीवार घड़ी चुराई थी। चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज में छात्र को दुकान से घड़ी चुराते देखा तो शिकायत मदरसे के मौलवी से कर दी। 

पढ़ें. यूपी मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जानें किस योजना को शुरू करने की माांग की

मदरसा के मौलवी ने दी क्रूर सजा
मदरसा के छात्र को चोरी करते देखने पर मौलवी मौलाना सैयद उमर अली ने छात्र को ऐसी सजा दी कि पुलिस भी मुजरिमों के साथ ऐसा नहीं करती होगी। पहले तो चोरी की घड़ी बरामद की गई। उसके बाद मौलवी ने छात्र को अर्धनग्न कर उसे लात-घूंसों से पीटा। यही नहीं किशोर पर मौलवी ने थूका भी और बाकी छात्रों से भी उसे पिटवाया। 

सीसीटीवी फुटेज में दिखी हैवानियत
आरोपी मौलवी की हैवानियत का सीसीटीवी फुटेज जब घरवालों को मिला तो उनका गुस्सा भी फूट पड़ा। परिजन तुरंत थाने गए और आरोपी मौलवी के खिलाफ नाबालिग छात्र अधिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।