कैसे लगी थी मंदिर में भीषण आग? वीडियो वायरल होने के बाद चीन ने मढ़ा दोष

Published : Nov 20, 2025, 11:16 AM IST
Chinese temple fire

सार

चीन के फेंगहुआंग पर्वत पर वेंचांग पैवेलियन मंदिर में भीषण आग लग गई थी। तकरीबन एक सप्ताह पहले लगी आग का वीडियो वायरल होने के बाद चीन की जांच एजेंसी इसके लिए एक टूरिस्ट को जिम्मेदार ठहराया है।  

Massive fire breaks out at temple in China: चीन में एक पवित्र मंदिर में भीषण आग लग गई । एक पहाड़ी पर बने मंदिर की आग ने आसपास की झाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे इसका रूप और विकराल हो गया। स्थानीय प्रबंधन ने इसके लिए एक टूरिस्ट को जिम्मेदार ठहराया है। कथित तौर पर उसने मोमबत्तियों और धूपबत्ती का गलत तरीके से इस्तेमाल किया था। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें आग की लपटें तेज़ी से मंदिर को अपनी चपेट में लेती हुई दिखाई दे रही हैं। आसमान में चारों तरफ धुंआ का गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है।

आग की लपटें कैमरे में कैद

चीन के जिआंगसू प्रांत में फेंगहुआंग पर्वत पर स्थित वेनचांग पैवेलियन में भीषण आग लग गई। डराने वाले एक वीडियो में तीन मंजिला इमारत में चारों तरफ आग की लपटें उठती हुई दिखाई दे रही है, लकड़ी से बने मंदिर की छत से बड़े-बड़े टुकड़े भी ज़मीन पर गिरते देखे जा सकते हैं।

आग 12 नवंबर को लगी थी, चीन अक्सर ऐसी खबरों को दबा देता है, हालांकि सोशल मीडिया के जरिए अब यहां का वीडियो वायरल हो रहा है।  शुरुआती जांच के मुताबिक, यह आग एक पर्यटक द्वारा धूपबत्ती और मोमबत्तियों के गलत इस्तेमाल की वजह से लगी थी। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी अधिकारियों ने कहा कि आग शायद एक पर्यटक द्वारा "मोमबत्ती के गैर-ज़िम्मेदाराना इस्तेमाल" और धूपबत्ती को लापरवाही से जलाने की वजह से लगी थी।

 आग से कोई हताहत नहीं, नुकसान का आंकलन नहीं

अधिकारियों ने कंफर्म किया है कि कोई हताहत नहीं हुआ। आग पर तत्काल काबू पा लिया गया और यह आस-पास के वन क्षेत्रों में नहीं फैली। उन्होंने यह भी बताया कि 2008 - 2009 में बने इस मंदिर में कोई प्राचीन स्थापत्य अवशेष नहीं थे।

वेनचांग मंडप का मैनेजमेंट पास ही के योंगकिंग मंदिर द्वारा किया जाता था। हालांकि योंगकिंग मंदिर की वर्तमान इमारतों का रिकंस्ट्रक्शन 1990 के दशक में किया गया था, लेकिन मूल स्थल लगभग 1,500 साल पहले लियांग राजवंश के समय का है, जिसके बाद यह खंडहर में तब्दील हो गया।

इस वीडियो को 13 नवंबर को एक्स अकाउंट @WeatherMonitors पर शेयर किया गया था। जिसे अब तक तकरीबन एक लाख लोगों ने देखा है। 

देखें मंदिर में भीषण आग का वीडियो- 
 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़