
Viral Travel Hospital Scam: थाईलैंड के क्राबी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक इंडियन टूरिस्ट से हॉस्पिटल स्टॉफ ने एक आई IV ड्रिप लगाने के करीब 1 लाख रुपए वसूले। अब इस महिला ने सोशल मीडिया पर ये डराने वाला मामला शेयर किया है। इस घटना को राजस्थान की ट्रैवल व्लॉगर मोनिका गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और अपने फॉलोअर्स को इस एक्सपीरिएंस के बारे में आगाह किया है।
वीडियो में, मोनिका गुप्ता ने बताया कि उन्हें और उनकी एक दोस्त ने फुकेत से खरीदी गई अजीबोगरीब गमीज़ खाने के बाद कुछ अजीब फील होने लगा। दिन के करीब 2 बजे उन्हें लगने लगा कि अब बिना इलाज के काम नहीं चलेगा। उन्होंने बतााय, "हमें अजीब लक्षण महसूस होने लगे। हमें हार्ट में भारीपन महसूस हुआ और सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी। मेरी दोस्त ने सिर्फ़ 15 मिनट में कम से कम 20 बार उल्टियां कीं।" इसके बाद हमने तत्काल मदद के लिए एक लोकल हॉस्पिटल को कॉन्टेक्ट किया। अस्पताल पहुंचने पर, दोनों को लगभग 30 मिनट तक IV ड्रिप लगाई गई, इस दौरान उन्हें बेहोशी की हालत में रखा गया।
ये भी पढ़ें-
अंकल के सामने जेब से उड़ा दिया मोबाइल, चोरी की ऐसी ट्रिक कर देगी हैरान, देखें वीडियो
शुरुआत में, उन्हें इलाज का बिल 17,500 baht (करीब ₹48,000) दिया गया। लेकिन वे इस समय नींद में ही थी, करीब तीन घंटे से ज़्यादा टाइम तक उनकी नींद नहीं टूटी, उनकी फ्लाइट भी मिस हो गई। इसके बाद, जब वे अस्पताल का बिल चुकाने काउंटर पर पहुंची तो उनसे 36,000 baht (करीब एक लाख रुपये) वसूले गए।
ये भी पढ़ें-
रजनीकांत, Jr NTR के हिला देने वाले एक्शन सीन, यूजर्स अब क्यों उठा रहे सवाल
सोशल मीडिया पर ब्लॉगर के साथ लोगों ने सहानुभूति जताई है। कुछ लोगों का कहना है कि पूरी दुनिया में हॉस्पिटल लोगों को लूट रहे हैं। इसका विरोध भी नहीं किया जाता। अस्पताल प्रबंधन मनमाने तरीके से बिल वसूलता है। इस पर रोक लगाना जरुरी है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News