रजनीकांत और Jr NTR सहित साउथ सुपरस्टार की फिल्मों के एक्शन सीन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। लोग ये रिएक्शन दे रहे हैं कि फिल्मों की कहानी तो बेमिसाल होती है, लेकिन कुछ एक्शन सीन को हजम कर पाना बहुत मुश्किल होता है।
Rajinikanth JR NTR Action Scene Controversy: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत और Jr NTR सहित कई एक्टर के एक्शन मूवी के सीन को क्रिटिसाइज किया जा रहा है। ये दृश्य सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में हैं। अब रैडिट पर कुछ यूजर्स ने इनपर सवाल भी उठाए हैं।
जूनियर एनटीआर को मिला ऐसा रिप्लाई
Jr NTR की बॉलीवुड फिल्म War 2 के प्रमोशन के दौरान साउथ स्टार ने कुछ फैन को जो उनसे मिलने के लिए स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, इस तरह के रिस्क लेने के लिए डांट लगाई थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने उनके एक्शन सीन की realisticness और ग्राफिक से बने सीन को लेकर भी उनसे सवाल पूछे थे।
ये भी पढ़ें-
गुड़गांव के ड्राइवर को हर साल मिलती है इतनी सैलरी, खरीद सकता है Tata Punch SUV
सोशल मीडिया पर एक्शन सीनको लेकर उठ रहे सवाल
वही सोशल मीडिया कुछ दर्शकों के कमेंट पर दौर करें तो वे ये महसूस कर रहे हैं कि साउथ फिल्मों के सीन कुछ ज्यादा ही ड्रामैटिक और एक्सट्रीम होते हैं। यदि आप इसको काल्पनिक भी मानें तो इसे कहानी के साथ जोड़ पाना बहुत अजीब लगता है। अब रैडिट पर यह बहस छिड़ी है कि दर्शकों के बीच स्टार पर्सनैलिटी का इस तरह एक्शन सीन को फिल्माना क्या सही है। वो भी तब जब सैफ अली खान के घर में घुसकर एक घुसपैठियां उनको चाकू मारकर आ गया, और वे एक पिद्दी जैसे शख्स का मुकाबला तक नहीं कर पाए।
वीडियो देख चौंक जाते हैं दर्शक
रैडिट पर शेयर इस क्लिप में कुछ साउथ मूवी के एक्सट्रीम एक्शन सीन को दिखाया गया है। जिसमें हाथ से खून को लपकने, हाथ से मोटी आयरन रॉड को मोल्ड करना। बाइक पर घूम-घूमकर फाइट करना । एक साथ हजारों लोगों को मारना। पिस्तौल से निकली गोली की दिशा मोड़ देना। हवा में उड़-उड़कर मारना, बिल्कुल असंभव जैसे काम कर जाना शामिल है । हालांकि ये सीन दर्शकों को हजम नहीं होते, वहीं थिएटर में दर्शक इन दृश्यों पर खूब हंसता भी है।
ये भी पढ़ें-
पिता की मौत के बाद खाता बंद कराने बैंक गए थे मां-बेटे, वहां जो पता चला उसे सुन हिल गए दोनों!
