1.5 cr फॉलोअर्स वाले कपल ने सोशल मीडिया को क्यों कहा अलविदा?

Published : May 05, 2025, 07:10 PM IST
1.5 cr फॉलोअर्स वाले कपल ने सोशल मीडिया को क्यों कहा अलविदा?

सार

1.5 करोड़ फॉलोअर्स वाले एक कपल ने सोशल मीडिया छोड़ दिया है। लगातार आठ घंटे की लाइव स्ट्रीमिंग से थकान और परिवार को समय न दे पाने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया।

Latest Viral News: पाँच साल से सोशल मीडिया पर एक्टिव, 15 मिलियन फॉलोअर्स वाले कपल ने लाइव स्ट्रीमिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है। चाइनीज सोशल मीडिया पर सालों से एक्टिव ये कपल अब सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया है। चीन के सोशल मीडिया पर इस खबर ने खलबली मचा दी है। 

@caihongfufu नाम के ऑनलाइन हैंडल से मशहूर इस कपल ने 1,000 से ज़्यादा लाइव-स्ट्रीमिंग सेशन के बाद थकान के चलते ये फैसला लिया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने खुद इस बात का खुलासा किया है।

लाइव स्ट्रीम अक्सर आठ घंटे तक चलते थे। सन कैहोंग का कहना है कि इस टाइट शेड्यूल ने उनकी सेहत और पारिवारिक जीवन, दोनों को प्रभावित किया। उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका ही नहीं मिलता था। 

आठ घंटे से ज़्यादा चलने वाले लगातार लाइव स्ट्रीम के टाइट शेड्यूल ने उनकी सेहत और पारिवारिक जीवन, दोनों को प्रभावित किया। सन कैहोंग कहती हैं, "मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिलता था, और मेरे वोकल कॉर्ड्स खराब होने के बावजूद इलाज कराने का भी समय नहीं था।" 

पिछले पाँच सालों में उनके चार बच्चे हुए। वो कहती हैं कि इस दौरान भी उन्होंने आराम नहीं किया और काम करती रहीं। अब 35 साल की उम्र में उन्होंने लाइव स्ट्रीमिंग से ब्रेक लेने और अपने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला किया है। 

सन ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम को नए लाइव स्ट्रीम शेड्यूल न करने का निर्देश दिया है। अब वो अपने 32 साल के पति गुओ बिन के साथ आराम करने और ज़िंदगी का मज़ा लेने का प्लान बना रही हैं। 

सोशल मीडिया पर आने से पहले ये कपल इंश्योरेंस सेल्स में काम करता था। 2020 में उन्होंने अपनी प्रेम कहानी ऑनलाइन शेयर की। इसके बाद दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए। एक साल के अंदर उनके 3 मिलियन फॉलोअर्स हो गए। फिर उन्होंने अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू किया। 

2022 में एक वीडियो में उन्होंने बताया था कि उन्होंने एक ही दिन में 230 मिलियन युआन (266.88 करोड़ रुपये) की बिक्री की और रोज़ाना 4 मिलियन युआन (4.6 करोड़ रुपये से ज़्यादा) कमाते थे।

PREV

Recommended Stories

लात-घूंसा-चांटा और मुक्का वाले दांव पेंच, पहलवानी का ये वीडियो हरी कर देगा तबियत
जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो