
ट्रेंडिंग डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबको चौंका दिया है। इस हैरान करने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेफ चॉकलेट से गिरगिट बनाता है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। यह वीडियो स्विस फ्रांसिसी शेफ अमौरी गुइचोन का है, जिन्होंने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
बता दें कि अमौरी गुइचोन मशहूर शेफ हैं और अक्सर अपने शानदार और अलग-अलग पेस्ट्री तथा चॉकलेट डिजाइन मास्टरपीस को शेयर करते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए हालिया वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, चॉकलेट गिरगिट! मां और बेटा गिरगिट चॉकलेट वाले घने जंगल में आराम फरमाते हुए। यह वीडियो यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अमौरी गुइचोन पहले इस सरीसृप (मां-बेटे गिरगिट) को बनाते हैं। इसके बाद पेड़ की शाखा तैयार करते हैं और फिर उन्हें एक साथ जोड़ते हैं। इसके बाद वे इसे शानदार फिनिशिंग देते हैं। वीडियो को करीब 70 लाख बार देखा गया है, जबकि 6 लाख से अधिक लोगों ने इसे पसंद किया है। वहीं, हजारों यूजर्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं।
'मैं अगले महीने ही वहां आ रहा, अब और नहीं रहा जाता'
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस अद्भुत रचना और कलाकृति को आकार देने वाले शेफ अमौरी गुइचोन की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, आपके सभी मास्टरपीस बेहद शानदार लगते हैं और सजीव से दिखते हैं। एक यूजर ने लिखा, वाह.. यह अविश्वसनीय और अद्भुत है। एक यूजर ने लिखा, मैं अगले महीने वहां आ रहा हूं। इसे करीब से देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता। बता दें कि गुइचोन चॉकलेट और पेस्ट्री के तमाम क्रिएशन तैयार करते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। पिछले महीने उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ड्रैगन को इंटरनेट पर धमाल मचाते हुए दिखाया गया था। शेफ अमौरी गुइचोन के इंस्टाग्राम पर 90 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और वे अक्सर ऐसे शानदार मास्टरपीस बनाकर पोस्ट करते रहते हैं।
ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...
ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!
बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News