कोयले वाली चप्पल! सर्दी में पैरों को रखेगी गर्म, देखें वायरल वीडियो

Published : Nov 11, 2024, 06:48 PM ISTUpdated : Nov 11, 2024, 06:49 PM IST
कोयले वाली चप्पल! सर्दी में पैरों को रखेगी गर्म, देखें वायरल वीडियो

सार

सोशल मीडिया पर एक अनोखी चप्पल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोयला डालकर पैरों को सर्दी से बचाया जा सकता है। देखें वीडियो और जानें लोगों के मजेदार रिएक्शन।

सोशल मीडिया पर हर दिन कई मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं। ज्यादातर वीडियो हंसाने के लिए ही बनाए जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सर्दियों से बचने के लिए एक खास तरह की चप्पल इस वीडियो में दिखाई गई है। इसे देखकर लगता है कि यह लोहे या किसी धातु से बनी है। इसमें एक खास तरह का कम्पार्टमेंट भी है। इस कम्पार्टमेंट में कोयला भरने से गर्मी पैदा होती है।

वीडियो की शुरुआत में एक बर्तन में कोयला दिखाई देता है। फिर इसे चप्पल के नीचे वाले कम्पार्टमेंट में डाला जाता है। इसके बाद इसे बंद करके एक युवक चप्पल पहन लेता है। कैप्शन में लिखा है, 'सर्दियों के लिए चप्पल।'

वीडियो देखने वाले दंग रह जाएंगे, इसमें कोई शक नहीं। कई लोग वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'इन चप्पलों से तो कपड़े भी प्रेस किए जा सकते हैं।' 'इस चप्पल की कीमत क्या है?' यह सवाल दूसरे यूजर ने पूछा।

'लाइफ लॉन्ग वारंटी' एक अन्य यूजर का कमेंट था। कुछ लोगों ने पूछा, 'चप्पल पहनने पर पैर नहीं जलते? इन्हें गर्मी का अहसास नहीं होता?' एक लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। आइडिया तो अच्छा है, लेकिन इसे देखकर कोई भी पैर न जलाए यही कहना है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल
जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो