
Viral Video: सोशल मीडिया ने पिछले कुछ वर्षों में बहुत कुछ बदल दिया है। अब लोगों की सोच, राय और विचार सब कुछ बिना किसी रोक-टोक के दुनिया भर में फैलने लगे हैं। इसी बदलाव के बीच पाकिस्तान से एक ऐसी वीडियो वायरल हुई है, जिसने इंटरनेट पर बवाल मचाया है। वीडियो में एक युवती खुलेआम यह दावा करती है कि "मेरे पति कभी मेरे मामू थे। मैं उनसे चॉकलेट्स मांगा करती थी।" इस बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने में जुट गए हैं। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ लोग इस बयान को हलके-फुलके मजाक के तौर पर देख रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर, बहुत से लोग इस युवती के बयान को बेहद आपत्तिजनक मान रहे हैं।
कुछ लोग इसे हंसी-मजाक में ले रहे हैं, तो वहीं कई लोग इस पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि मामू-भतीजी का रिश्ता बहुत ही पवित्र होता है और इस तरह के बयान उस रिश्ते का अपमान करते हैं। कुछ लोगों ने युवती के इस बयान को अश्लील और समाज के मूल्यों के खिलाफ बताया है।
इस मामले में कई लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों का मानना है कि ऐसे रिश्तों में शादी करना एक निजी मामला है और इसे गलत नजरिए से देखना ठीक नहीं है। लेकिन दूसरी ओर, कई लोगों ने इसे संस्कृति और पारंपरिक मूल्यों के खिलाफ बताया और इसे अपमानजनक कहा।
कई यूजर्स ने लिखा कि परिवार में रिश्तों को एक खास तरह का सम्मान देना चाहिए और इस तरह की बातों से समाज में नकारात्मकता फैलती है। वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे पाकिस्तानी समाज की एक समस्या के रूप में भी दिखाने की कोशिश की है। इस वीडियो ने एक बहस छेड़ दी है कि आखिर कब तक सोशल मीडिया पर इस तरह के मुद्दों को बढ़ावा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
झुग्गी से रैंप तक: बच्चों का कमाल देख दंग रह जाएंगे, बना दी अनोखी वेडिंग ड्रेस
AI ने छीनी नौकरी? पाकिस्तानी महिला का चौंकाने वाला दावा
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News