कॉमेडी और अनोखे अंदाज से सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव सबको रुला गए, यूजर्स बोले- क्रूर है ये कलयुग

लगभग 42 दिन तक दिल्ली एम्स में भर्ती रहने के बाद मशहूर कॉमेडियन बुधवार, 21 सितंबर को जिंदगी की जंग हार गए। उन्हें बीते दस अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2022 5:49 AM IST / Updated: Sep 21 2022, 01:13 PM IST

नई दिल्ली। अपनी कॉमेडी और अनोखे अंदाज से सबको हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार, 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव के निधन की पुष्टि उनके परिजनों ने भी कर दी है। उन्हें बीते 10 अगस्त की सुबह दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, 42 दिनों तक उन्हें बचाने के लिए काफी जद्दोजहद होती रही, मगर डॉक्टर इसमें सफल नहीं हो सके। 

उनके निधन से देश ही दुनियाभर में उनके प्रशंसक भावुक हुए हैं। राजू श्रीवास्तव जब से एम्स में भर्ती किए गए थे, प्रशंसक उनके स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे थे, मगर बुधवार को निधन की पुष्टि के बाद उनके परिजनों के साथ-साथ यूजर्स भी दुखी हो गए। बहुत से यूजर्स ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपना रिएक्शन जाहिर किया है। वहीं, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #rajusrivastava #AIIMS जैसे हैशटैग और राजू श्रीवास्तव, एम्स दिल्ली जैसे की-वर्ड जबरदस्त ट्रेंड कर रहे हैं। 

Latest Videos

 

 

'आप हमें बहुत जल्दी छोड़कर चले गए'
सोशल मीडिया पर ऐसी कई पोस्ट देखने को मिल रही, जिसमें फैन्स अपने प्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से दुखी हैं और उन्हें याद करके भावुक हो रहे हैं। कई फैन्स ने रोते हुए इमोजी शेयर किए और उन्हें अलविदा लिखा। फिल्ममेकर मनीष नाम के यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, कलयुग क्रूर है। हमारे प्रिय राजू श्रीवास्तव जो हम सभी को हंसाते थे, अब वे इस दुनिया में नहीं हैं। हमने एक महान हस्ती को खो दिया। मेरा राजू श्रीवास्तव के साथ खास लगाव था। आप हमें बहुत जल्दी छोड़कर चले गए। हम आपको मिस करेंगे। ओम शांति। 

 

कुछ यूजर्स ने राजू श्रीवास्तव के पुराने कॉमेडी शो के वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। यूजर्स ने लिखा, गजोधर भैया आप बहुत याद आओगे। ओम शांति। बहरहाल, तमाम यूजर्स उन्हें अपने-अपने अंदाज में अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उन्हें याद करके भावुक हो रहे हैं। कुछ यूजर्स पुरानी फोटो और वीडियो पोस्ट कर उनकी याद को ताजा कर रहे हैं। बता दें कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में 1980 के दशक में कदम रखा था। उन्होंने मैंने प्यार किया, बॉम्बे टू गोवा और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया जैसी मूवी में रोल किए। साथ ही, कई रियलिटी शो और कॉमेडी शो के जरिए अपनी कला का लोहा मनवाया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, 43 दिन तक दिल्ली एम्स में लड़ी जिंदगी की जंग

अमिताभ बच्चन चलाते हैं राजू श्रीवास्तव के घर की रोजी रोटी, कॉमेडियन ने भरी महफिल में किया था कुबूलनामा

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts