बच्चों के बीमार होने पर छुट्टी न देने का नोटिस वायरल, लोग बोले- अनाथों को रख लो

सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें कंपनी ने बच्चों के बीमार होने पर कर्मचारियों को छुट्टी लेने से मना किया है। इस नोटिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कंपनी के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 10, 2024 4:39 AM IST

हर कंपनी में अलग-अलग तरह की छुट्टियां होती हैं. यह बीमारी की छुट्टी हो सकती है, आकस्मिक छुट्टी हो सकती है, विशेषाधिकार छुट्टी हो सकती है, और भी बहुत कुछ. कोई भी बिना छुट्टी लिए किसी संस्थान में हमेशा के लिए काम नहीं कर सकता है। हमें अपनी कई ज़रूरतों के लिए छुट्टियों की ज़रूरत होती है। अब अगर बच्चे हैं तो उनके स्कूल में कोई ज़रूरत पड़ने पर, बीमार पड़ने पर माता-पिता को छुट्टी लेनी पड़ती है। लेकिन, सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि इस तरह की छुट्टी नहीं ली जा सकती है. 

यह पोस्टर रेडिट फोरम एंटीवायरल पर शेयर किया गया है। इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों के बच्चों का बीमार होना काम पर न आने का कोई बहाना नहीं है।

Latest Videos

''आपके बच्चे का बीमार होना काम पर न आने का कोई बहाना नहीं है. हम आपके बच्चों को नौकरी पर नहीं रखते हैं, इसलिए उनका बीमार होना आपके काम पर न आने का कोई बहाना नहीं है. आगे बढ़ो, टीम!'' नोटिस में यही लिखा है। यह पोस्ट और पोस्टर बहुत जल्दी वायरल हो गया। कई लोग इस पर कमेंट करने पहुंचे. 

एक यूजर ने इस नोटिस लगाने वालों को बेवकूफ बताया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो अनाथ लोगों को ही नौकरी पर रख लो. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि इस तरह के नियम बनाने से लोग झूठ बोलकर छुट्टी लेंगे. वहीं कुछ अन्य लोगों ने सवाल किया कि आखिर अपने बच्चों के बीमार होने पर वे छुट्टी लेकर क्या करेंगे.

Share this article
click me!

Latest Videos

जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब
सुहागरात पर फूट गई दूल्हे की किस्मत, पतिदेव की डिमांड ने दुल्हन को किया एक्सपोज
CJI के घर PM मोदी की गणपति पूजा पर विपक्ष को क्यों लगी मिर्ची? BJP ने धो डाला
रायबरेलीः बाल काटने वाले नाई को राहुल गांधी ने भिजवाए 4 गिफ्ट