पीएम मोदी को हैदराबाद में बताया गया रावण, सड़क पर लगाए गए विवादित पोस्टर्स से मचा बवाल

Published : Mar 11, 2023, 07:01 PM ISTUpdated : Mar 11, 2023, 07:04 PM IST
PM MODI CONTROERISLA POSTER HYDERABAD

सार

पीएम मोदी को हैदराबाद में रावण के रूप में दिखाए जाने के बाद जमकर बवाल मच रहा है। सोशल मीडिया पर ट्वीट वॉर छिड़ गया है।

ट्रेंडिंग डेस्क. हैदराबाद में सार्वजनिक स्थलों पर पीएम मोदी के विवादित पोस्टर लगाए गए, जिनपर जमकर बवाल हो रहा है। कई पोस्टर में पीएम मोदी को रावण के रूप में 'लोकतंत्र का विनाशक' बताया गया है। ANI  के मुताबिक ये पोस्टर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को ईडी द्वारा तलब किए जाने के बाद लगाए गए हैं।

कहीं लगे BYE-BYE MODI के पोस्टर

इतना ही नहीं शहर के कई इलाकों में पीएम मोदी को लेकर अलग-अलग तरह के विवादित पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर में दूसरी पार्टियों से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को भी निशाने पर लिया गया है। इनमें दिखाया गया है कि पहले वे लोग अपनी पार्टियों में थे और रेड पड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए। इन पोस्टर में ऐसे अलग-अलग राज्यों के नेताओं को दिखाया गया है। इसमें हिमंत बिस्वा सरमा, ज्योदिरादित्या सिंधिया, नारायण राणे आदि नेताओं की तस्वीरें हैं।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

पीएम मोदी को हैदराबाद में रावण के रूप में दिखाए जाने के बाद जमकर बवाल मच रहा है। सोशल मीडिया पर ट्वीट वॉर छिड़ गया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे देश विरोधी ताकतों का काम बताया है। बता दें कि तेलंगाना सीएम की बेटी को ईडी द्वारा शराब घोटाले में तलब किया गया है, जिसके बाद बीआरएस पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़