Dog Wedding : जब कार में आया दूल्हा डॉग और डोली में डॉगी दुल्हन, धूमधाम से हुई शादी

Published : Mar 11, 2023, 02:30 PM ISTUpdated : Mar 11, 2023, 02:32 PM IST
riya rio wedding

सार

डॉग्स की इस अनोखी शादी का वीडियो @Hatindersinghr3 नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में डॉग्स की शादी में घराती-बाराती जमकर नाचते नजर आते हैं।

वायरल डेस्क. पालतू डॉग्स की शादी कराने का ट्रेंड सा चल पड़ा है। पेट लवर्स अब डॉग्स की शादी भी इंसानों की तरह करा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही शादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डॉग रिया और रियो की धूमधाम से शादी कराई जाती है। दूल्हा रियो बाकायदा टॉय कार से बारात लेकर पहुंचता है तो वहीं दुल्हन रिया डोली में नजर आती है।

लोगों ने शादी देखकर दिए ऐसे रिएक्शन

डॉग्स की इस अनोखी शादी का वीडियो @Hatindersinghr3 नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में डॉग्स की शादी में घराती-बाराती जमकर नाचते नजर आते हैं। जय माला के बाद दुल्हन की विदाई भी दिखाई जाती है। वहीं वायरल वीडियो पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये हैं ज्यादा पैसा होने के साइड इफेक्ट्स’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बस अब ही देखना बाकी था, अब सुकून से मर सकता हूं’। एक और यूजर ने लिखा, ‘दुनिया में मूर्खों की कमी नहीं है, हर चीज को मजाक बना लेते हैं’। बता दें कि ये वीडियो मुंबई का है, जो फिर वायरल हो रहा है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी शादियां

इसके पहले जनवरी में यूपी के अलीगढ़ से डॉग्स की शादी का मामला सामने आया था। अलीगढ़ के सुखरावली गांव में पालतू डॉग टॉमी दूल्हा बना था तो वहीं दूसरे परिवार की जैली उसकी दुल्हन। इतना ही नहीं बाकायदा दोनों के सात फेरे, जयमाला और शादी का रिसेप्शन भी हुआ था। इस शादी के लिए दोनों डॉग्स के मालिकों ने जमकर पैसा लुटाया था।

 

यह भी पढ़ें : ऐसे हीं नहीं कहते डॉग्स को वफादार : कई दिनों से सोफे में छिपी थी मौत, मालिक को बचाने के लिए ऐसी हरकत करने लगा डॉग

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

Pawan Singh ने मुस्लिम प्रेमिका से करवाया ऐसा काम, फैंस बोले- ये पावर स्टार का दम
Bondi Beach Attack: आतंकी के गिरफ्तार होते ही लोगों ने खोया आपा, वायरल वीडियो में दिखा गुस्सा