वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने तारा शुक्ला से कहा, ‘तीन दिन हो गए और आपकी होली नहीं रुकी?
वायरल डेस्क. कंटेन्ट क्रिएटर तारा शुक्ला अपनी अंदाओं से फैंस को दीवाना बनाने में लगी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने होली का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया जिसे देख फैंस क्रेजी हो गए। इस वीडियो के बैकग्राउंड में जोगी जी धीरे-धीरे गाना सुनाई देता है। वहीं रंगों के बीच तारा अपनी अदाएं दिखाती नजर आती हैं।
लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने तारा शुक्ला से कहा, ‘तीन दिन हो गए और आपकी होली नहीं रुकी?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘होली खेल रही हो या कुछ और’? तीसरे यूजर ने लिखा, ‘होली के वीडियो खत्म ही नहीं हो रहे’? इसपर तारा ने जवाब दिया कि ये वीडियो होली के शूट से पहले का है और उन्होंने कई और वीडियो अपनी प्रोफाइल में डाले हैं। देखें वीडियो…
यह भी पढ़ें : यूपी के गांव की यूट्यूबर जिनके हैं 19 लाख फॉलोअर, विदेशी भी हैं इनके दीवाने