- Home
- Viral
- Amma ki Thali : यूपी के गांव की यूट्यूबर जिनके हैं 19 लाख फॉलोअर, विदेशी भी हैं इनके दीवाने
Amma ki Thali : यूपी के गांव की यूट्यूबर जिनके हैं 19 लाख फॉलोअर, विदेशी भी हैं इनके दीवाने
हाल ही में Youtuber दादी ने फ्लाइट में पहली बार बैठकर वीडियो बनाया, जो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि यूट्यूबर दादी जैसे कई व्लॉगर हैं जो ग्रामीण इलाकों से आते हैं और इस प्लेटफॉर्म पर उनकी किस्मत चमक गई। इन्हीं में से एक हैं यूपी की शशिकला
| Published : Mar 11 2023, 08:45 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
ये कहानी है यूपी के जौनपुर की यूट्यूबर शशिकला चौरसिया की, जो अम्मा की थाली (Amma ki Thali) चैनल से देश ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर हैं। बहुत कम लोग इनका नाम जानते होंगे पर यूट्यूब देखने वाले देश के ही नहीं बल्कि विदेश के व्यूअर्स भी इनके फैन हैं।
शशिकला के यूट्यूब चैनल का नाम है 'अम्मा की थाली' (Amma ki Thali), जिसमें वे एक से एक लजीज डिशेज की रेसेपी शेयर करती हैं। इस चैनल की शुरुआत उन्होंने अपने बेटे के कहने पर 2017 में की थी, जिसके बाद उनकी ऐसी किस्मत चमकी की पूरी दुनिया उनकी दीवानी हो गई।
शशिकला के यूट्यूब चैनल पर लगभग 19 लाख फॉलोअर्स हैं और वे हर दिन कोई न कोई न डिश अपने व्यूअर्स के साथ शेयर करती हैं, जिससे वे भी उसे आसानी से सीख सकें। उनका सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो एक गुलाबजामुन रेसेपी का है, जिसपर 5 करोड़ 30 लाख व्यूज आ चुके हैं।
शशिकला चौरसिया तीन बच्चों की मां हैं और गृहस्ती संभालने के साथ यूट्यूब के लिए वीडियो बनाती हैं। उनका अकाउंट उनका बेटा चंदन मैनेज करता है, जिससे वे अच्छी खासी रकम कमा लेती हैं। उनके चैनल पर कुल 31 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं।
शशिकला की कुकिंग की तारीफ जमकर उनके पड़ोसी किया करते थे, जिसके बाद उनके बेटे ने उन्हें चैनल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। देखते ही देखते दुनियाभर के लाखों लोग उनकी कुकिंग के फैन हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में रहने के बावजूद शशिकला अपने चैनल से 50 हजार से 1 लाख रु महीने तक की कमाई कर लेती हैं।