फ्री नहीं इतने में मिलेगा कोविशीलिड का बूस्टर डोज, अदार पूनावाल ने बताया- इन्हें मिलेगा डिस्काउंट

सरकार के फैसले के अनुसार, अब 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को बूस्टर डोज की सुविधा दी जाएगी।  सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute) के सीईओ अदार पूनावाला (CEO Adar Poonawalla) ने कहा- बूस्टर डोज के लिए 600 रुपए देने होंगे। 

Pawan Tiwari | Published : Apr 9, 2022 6:15 AM IST / Updated: Apr 09 2022, 11:46 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. कोरोना को देश से खत्म करने के लिए सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर में रविवार, (10 अप्रैल) से सभी वयस्कों को बूस्टर डोज (Booster dose) देने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसला का सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute) के सीईओ अदार पूनावाला (CEO Adar Poonawalla) ने स्वागत करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण और सही समय पर लिया गया फैसला है। बता दें कि कोरोना के खिलाफ जंग में बूस्टर डोज जरूरी है। इससे पहले सरकार ने बुजर्गों के लिए बूस्टर डोज की शुरुआत की थी।

इसे भी पढ़ें- 18+ वालों को लगाया जाएगा बूस्टर डोज, 10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों पर होगा उपलब्ध

Latest Videos

वैक्सीन टाइकून अदार पूनावाला ने कहा कि जो लोग ट्रेवल करना चहाते हैं उन लोगों के लिए वैक्सीन का बूस्टर डोज जरूरी है।  उन लोगों ने वैक्सीन की बूस्टर डोज नहीं लि है उन्हें यात्रा करने में मुश्किलें हो रही हैं। क्योंकि कई देशों ने उन लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं ली है।

देने पड़ेंगे पैसे
हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन स्टाफ और 60 साल से अधिक आयु वालों को बूस्टर डोज फ्री था। लेकिम अब 18 साल से अधिक आयु वालों को बूस्टर डोज लगाने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार कोविशील्ड Covishield पर  600 रुपए के साथ टैक्स और Covovax, एक बार बूस्टर डोज 900 रुपये और साथ में टैक्स के साथ मिलेगा। हालांकि अदार पूनावाला ने कहा कि सीरम इंस्टिट्यूट उन अस्पतालों और वितरकों को बड़ी छूट देगा जो बूस्टर डोज ऑफर करेंगे।

इसे भी पढ़ें- corona virus:कल से 18+ को बूस्टर डोज देने की तैयारी, बीते दिन मिले 1100 नए केस, वैक्सीनेशन 185.55 करोड़ पार

किसे लगेगा बूस्टर डोज
सरकार के फैसले के अनुसार, अब 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को बूस्टर डोज की सुविधा दी जाएगी। हालांकि कोविड गाइड लाइन के हिसाब से बूस्टर डोज केवल वहीं लोग लगवा सकते हैं जिन्हें 9 महीने पहले कोरोना वैक्सीन की  दूसरी डोज लगी थी। बूस्टर डोज अभी केवल प्राइवेट सेंटरों में शुरू की गई है। बूस्टर डोज लगवाने के लिए अब पैसे देने होंगे। अदार पूनावाला के मुताबिक कोविशील्ड के बूस्टर डोज के लिए 600 रुपये देने होंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी