Costliest Number Plate: दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट, BMW-AUDI जैसी पचासों गाड़ियों की कीमत के बराबर बंदे ने खरीदा सिर्फ 1 VIP नंबर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार रात को VIP नंबर प्लेट्स की नीलामी 1.5 करोड़ दिरहम यानी लगभग 33 करोड़ रु से शुरू हुई थी।

ट्रेंडिंग डेस्क. वीआईपी नंबर के शौकीन लोगों को गाड़ी के यूनीक नंबर के लिए हजारों लाखों रु खर्च करते आपने सुना होगा। पर दुबई में एक गाड़ी का नंबर दुनिया की सबसे महंगी कारों से भी ज्यादा दाम में बिका। यहां एक नंबर को लेकर एक शख्स ने ऐसी दीवानगी दिखाई कि उस नंबर के लिए 5.5 करोड़ दिरहम यानी 122 करोड़ रु खर्च कर दिए।

इस नंबर के लिए लगी थी बोली

Latest Videos

बता दें कि ये मामला दुबई का है। यहां पर वीआईपी नंबरों की शनिवार रात नीलामी चल रही थी। तभी एक शख्स को 'P7' नंबर इतना पसंद आया कि उसने सभी बोलियों को पीछे छोड़ते हुए 5.5 करोड़ दिरहम की बोली लगा दी। इस सबसे महंगी नंबर प्लेट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है। इस नंबर प्लेट में खास बात ये थी कि इसमें सिंगल डिजिट था और वो भी नंबर 7।

33 करोड़ से शुरू हुई थी बोली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार रात को VIP नंबर प्लेट्स की नीलामी 1.5 करोड़ दिरहम यानी लगभग 33 करोड़ रु से शुरू हुई थी। बोली शुरू होते ही इस नंबर प्लेट की कीमत तीन करोड़ दिरहम तक पहुंच गई और आखिर में ये नंबर प्लेट 5.5 करोड़ दिरहम में बिकी। पैनल ने फिलहाल बोली लगाने वाले शख्स की पहचान गुप्त रखी है।

इतने में आ जाएं पचासों AUDI-BMW

ये नंबर प्लेट इसलिए भी गिनीज बुक में दर्ज हो गई है क्योंकि इसकी कीमत दुनिया में मिलने वाली एक से एक लग्जीरिय गाड़ियों से कई ज्यादा है। बात करें भारत की तो यहां मिलने वाली ऑडी, बीएमडबल्यू और मर्सिडीज की प्रीमियत क्लास की पचासों गाड़ियां इस नंबर प्लेट की कीमत में आ जाएंगी। यही कारण है कि पी-7 नंबर प्लेट के अब पूरी दुनिया में चर्चे हो रहे हैं।

यह भी देखें : Delhi Metro Dance Video : अब दिल्ली मेट्रो के प्लेटफॉर्म का वीडियो वायरल, लड़की ने भोजपुरी गाने पर मचाया तहलका

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें….

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां