Costliest Number Plate: दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट, BMW-AUDI जैसी पचासों गाड़ियों की कीमत के बराबर बंदे ने खरीदा सिर्फ 1 VIP नंबर

Published : Apr 10, 2023, 04:44 PM ISTUpdated : Apr 10, 2023, 06:50 PM IST
costliest number plate of the world

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार रात को VIP नंबर प्लेट्स की नीलामी 1.5 करोड़ दिरहम यानी लगभग 33 करोड़ रु से शुरू हुई थी।

ट्रेंडिंग डेस्क. वीआईपी नंबर के शौकीन लोगों को गाड़ी के यूनीक नंबर के लिए हजारों लाखों रु खर्च करते आपने सुना होगा। पर दुबई में एक गाड़ी का नंबर दुनिया की सबसे महंगी कारों से भी ज्यादा दाम में बिका। यहां एक नंबर को लेकर एक शख्स ने ऐसी दीवानगी दिखाई कि उस नंबर के लिए 5.5 करोड़ दिरहम यानी 122 करोड़ रु खर्च कर दिए।

इस नंबर के लिए लगी थी बोली

बता दें कि ये मामला दुबई का है। यहां पर वीआईपी नंबरों की शनिवार रात नीलामी चल रही थी। तभी एक शख्स को 'P7' नंबर इतना पसंद आया कि उसने सभी बोलियों को पीछे छोड़ते हुए 5.5 करोड़ दिरहम की बोली लगा दी। इस सबसे महंगी नंबर प्लेट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है। इस नंबर प्लेट में खास बात ये थी कि इसमें सिंगल डिजिट था और वो भी नंबर 7।

33 करोड़ से शुरू हुई थी बोली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार रात को VIP नंबर प्लेट्स की नीलामी 1.5 करोड़ दिरहम यानी लगभग 33 करोड़ रु से शुरू हुई थी। बोली शुरू होते ही इस नंबर प्लेट की कीमत तीन करोड़ दिरहम तक पहुंच गई और आखिर में ये नंबर प्लेट 5.5 करोड़ दिरहम में बिकी। पैनल ने फिलहाल बोली लगाने वाले शख्स की पहचान गुप्त रखी है।

इतने में आ जाएं पचासों AUDI-BMW

ये नंबर प्लेट इसलिए भी गिनीज बुक में दर्ज हो गई है क्योंकि इसकी कीमत दुनिया में मिलने वाली एक से एक लग्जीरिय गाड़ियों से कई ज्यादा है। बात करें भारत की तो यहां मिलने वाली ऑडी, बीएमडबल्यू और मर्सिडीज की प्रीमियत क्लास की पचासों गाड़ियां इस नंबर प्लेट की कीमत में आ जाएंगी। यही कारण है कि पी-7 नंबर प्लेट के अब पूरी दुनिया में चर्चे हो रहे हैं।

यह भी देखें : Delhi Metro Dance Video : अब दिल्ली मेट्रो के प्लेटफॉर्म का वीडियो वायरल, लड़की ने भोजपुरी गाने पर मचाया तहलका

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें….

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका