युवती की मौत के करीब 2 महीने बाद पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सुनकर परिजनों को लगा सदमा, बोले- यह कब हुआ

बिजिशा की मौत के करीब दो महीने बाद केरल पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इन जानकारियों के सामने आने के बाद बिजिशा के परिजन और दोस्त ही नहीं स्थानीय लोग भी हैरान हैं। उन्होंने पुलिस से इस मामले ही तह तक जाने और दोषियों को पकड़ने की मांग की है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2022 9:24 AM IST

नई दिल्ली। केरल के कोयिलैंडी में 12 दिसंबर 2021 को बिजिशा नाम की महिला ने आत्महत्या कर ली थी। वह अपने घर में फांसी पर लटकी मिली थी। इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला यूपीआई एप के जरिए एक करोड़ रुपए के लेनदेन में शामिल थी। इसके अलावा पुलिस को जांच में कई और बातें पता चली हैं, जिनके खुलासे से बिजिशा के परिजन और दोस्त काफी हैरान हैं। 

यही नहीं, पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि बिजिशा ने परिजनों की जानकारी के बिना घर में रखा 280 ग्राम सोना भी गिरवी रखा है। यह सोना बिजिशा के परिवार वालों ने उसकी शादी के लिए बनवाकर रखा था। हालांकि, परिवार को यूपीआई के जरिए बैंकिंग लेनदेन और एक करोड के ट्रांजेक्शन की जानकारी नहीं थी। परिजनों का कहना है कि उन्हें बेटी के आत्महत्या की कोई ठोस वजह दिखाई नहीं दे रही और न ही वह किसी तरह की परेशानी में थी। उसने पहले किसी परेशानी का उनसे जिक्र भी नहीं किया था। परिवार का कहना है कि उसने इतनी बड़ी रकम किस लिए खर्च की और उसके पास इतने पैसे कहां से इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: छात्राएं धर्म के नाम पर क्लास में भी पहनना चाहती हैं hijab, जानें कैसी है पैगंबर मुहम्मद के वंशज की लाइफस्टाइल

गूगल पे के जरिए एक करोड़ का लेनदेन, सोना भी गिरवी रखा 
बिजिशा की मौत का मामला केरल में काफी चर्चित हुआ था, जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर इस मामले की जांच की जा रही थी। जांच में पुलिस ने बिजिशा द्वारा किए गए लेनदेन और सोना गिरवी रखने की जानकारी शेयर की है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि बिजिशा ने लोगों से कर्ज मांगा था और खासकर ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे के जरिए यूपीआई ऐप से पैसे भेजने को कहा था। 

यह भी पढ़ें: मलाला की किताब से- कुरान में कहीं नहीं है कि महिला को बुर्का पहनना चाहिए, मैं सिर्फ अपना शॉल पहनूंगी

मौत से पहले यूपीआई ऐप की हिस्ट्री डिलीट करने की कोशिश 
पुलिस के मुताबिक, बिजिशा के परिजनों और दोस्तों को इसकी जानकारी नहीं है कि उसने इस रकम का लेनदेन क्यों और किसके लिए किया। उन्हें यह भी नहीं पता था कि वह इतना पैसा क्यों खर्च करेगी। पुलिस ने यह भी बताया कि बिजिशा ने अपने यूपीआई ऐप से हुए लेनदेन की हिस्ट्री डिलीट करने की कोशिश की थी और यही वजह है कि पुलिस को बिजिशा के बैंकिंग खातों की जांच करनी पड़ी, जिससे टीम को इस लेनदेन की विस्तृत जानकारी मिल सकी। 

यह भी पढ़ें: हिजाब पर मलाला का ढोंग आया सामने, किताब में किया था बुर्के का विरोध, अब कहा- भारतीय लड़कियों की आजादी मत छीनो

पैसे लिए थे तो मौत के बाद कोई मांगने क्यों नहीं आया
परिजनों का सवाल है कि यदि बिजिशा ने इतनी बड़ी रकम लेनदेन की थी, बावजूद इसके उसकी मौत के बाद कोई भी इस रकम को मांगने नहीं आया। स्थानीय लोगों का कहना है कि उसके साथ क्या हुआ, यह अब भी रहस्य है, मगर जो भी वह सामने आना चाहिए। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इस मामले की और गहराई से जांच करने की अपील की है, जिससे पूरे मामले का खुलासा किया जा सके। 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts