कभी देखा है 100 साल पुराना अंडा, देखिए क्या हो गई हालत, महिला ने खाकर बताया कैसा लगा इसका टेस्ट

एक फूड ब्लॉगर ने एशियाई डिश ,जिसे 100 साल पुराना अंडा कहा जा रहा है उसका टेस्ट किया और बताया कि इसका स्वाद कैसा लगता है।

ट्रेडिंग डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल (Video Viral) होता रहता है। हाल ही में इसी तरीके का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। जिसमें एक महिला 100 साल पुराना अंडा खाती हुई नजर आ रही है। जी हां, इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह एशियन फूड (Asian Delicacy) है जिसे 100 साल पुराना अंडा (100-Year-Old Egg) कहा जाता है। यह देखने में आम अंडे से काफी अलग है और उसका स्वाद कैसा है, इस महिला ने इसे टेस्ट करके बताया। आइए आपको दिखाते हैं इसका वीडियो और क्या होता है यह 100 साल पुराना अंडा...

क्या होता है 100 साल पुराना अंडा
सौ साल के अंडे एक प्रकार का चाइनीज प्रिजर्व्ड अंडा होता है जिसमें हरे और मलाई की तरह जर्दी और एक पारदर्शी, जिलेटिनस सफेद भाग होता है। जिसमें भूरा-पीला से एम्बर रंग होता है, लेकिन बाहरी सतह पर ठोस काला रंग दिखाई देता है। सौ साल के अंडे बनाने के लिए केवल एक ही तरीका नहीं है, लेकिन प्रक्रियाओं में अंडे को पानी, नमक, राख और चूने से बने पेस्ट में लेप करना और उन्हें चावल की भूसी या किसी सामग्री के साथ कवर करके स्टोर करना शामिल है। अंडे कुछ समय के लिए मिट्टी के बर्तन में रखे जाते हैं या जमीन में गाड़े जाते हैं। इसे 45 दिनों से लेकर 100 दिनों तक प्रिजर्व किया जाता है।

Latest Videos

वायरल वीडियो
हाल ही में एक आशी नाम की इस ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह एशियाई डिश ,जिसे 100 साल पुराना अंडा कहा जा रहा है उसका टेस्ट किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि 100 साल पुराना अंडा अंदर से सफेद की जगह पूरा भूरा और काले रंग का हो गया है। अंडे को खाकर ये महिला बताती है कि अंडे की सफेदी गहरे भूरे और जिलेटिनस होती है जबकि अंडे की जर्दी गहरे हरे और मलाईदार होती है। हालांकि, अंडे का छिलका अभी भी एक सफेद रंग का है। 

ये भी पढ़ें- Guinness World Record: शिकंजी नहीं बैटरी बनाने के काम आता है छोटा सा नींबू, 2923 नींबू से शख्स ने किया कमाल

Viral Video: मीठे-मीठे गुलाब जामुन को बेसन में डालकर बना दिए पकौड़े, लोग बोले- मिठाई का कर दिया सत्यानाश

सोशल मीडिया पर इस महिला का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अबतक 41 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, कुछ लोग 100 साल पुराना अंडा देख हैरान है। कोई इसके स्वाद को लेकर सवाल कर रहा है, तो कोई पूछ रहा है कि इसकी सुगंध कैसी है?

बता दें कि हमारे लिए भले ही 100 साल पुराना अंडा खाना एक अनोखा दृश्य हो सकता है। लेकिन लाओ, थाई और अन्य समुदायों के लोगों के लिए, यह एक आम दृश्य है और उन्होंने 100 साल पुराने अंडे से अनजान लोगों को समझाने के लिए कई कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा कि "सिर्फ उन लोगों के लिए जो वास्तव में सोच रहे हैं, सदी के अंडे वास्तव में सदियों नहीं लेते हैं और वास्तव में सौ साल पुराने नहीं होते हैं। उन्हें संरक्षित करने की प्रक्रिया में केवल महीनों लगते हैं। इसके लिए आमतौर पर बतख के अंडे का उपयोग करते हैं ... लेकिन वे जितना दिखते हैं उससे 100 गुना बेहतर स्वाद के होते हैं।" 

ये भी पढ़ें- करोड़ों रु. की Bugatti Car खरीदने की क्या जरुरत, देखें मिट्टी, प्लास्टिक और टीन से बना इसका देसी वर्जन

Viral Video: बॉलीवुड तक पहुंचा Kacha Badam गाने का फीवर, फेमस कोरियोग्राफर Ganesh Acharya ने किया धांसू डांस

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute