हाल ही में, कुछ युवा कार उत्साही लोगों ने मिट्टी का उपयोग करके अपनी "ड्रीम कार" Bugatti Chiron का निर्माण सिर्फ 365 दिन कर दिया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्रेंडिंग डेस्क: आज के समय में कुछ अलग, कुछ नया करने की चाह ही लोगों को जीवन में आगे ले जाती है। आज की जनरेशन काफी क्रिएटिव हो गई है और ऐसे कई लोगों के बारे में आपने सुना और देखा होगा, जो अपनी क्रिएटिविटी से दुनिया भर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवा अपनी क्रिएटिविटी की बेहतरीन मिसाल पेश कर रहे हैं। उनकी क्रिएटिविटी देख बड़े-बड़े कलाकार भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, इस वीडियो में इन युवाओं ने 25 करोड़ से ज्यादा की कीमत की बुगाटी चिरोन (Bugatti Chiron) को मिट्टी, प्लास्टिक और टीन से सिर्फ 365 दिन में तैयार कर दिया। आइए आपको भी दिखाते हैं, ये शानदार वीडियो...
ये भी पढ़ें- Viral Video: बॉलीवुड तक पहुंचा Kacha Badam गाने का फीवर, फेमस कोरियोग्राफर Ganesh Acharya ने किया धांसू डांस
Teddy Day 2022: ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे टेडी बियर, इतनी कीमत तो आ जाएगा बंगला और कार
बुगाटी कार के निर्माण के इस शानदार वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है, 'करोड़ों की बुगाटी खरीदने की क्या जरूरत है, जब आपके पास अरबों की क्रिएटिविटी और स्किल्स हों!' 2 मिनट 19 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ युवक अपनी "ड्रीम कार" को मिट्टी, प्लास्टिक और टीन से बनाना शुरू करते है और फिर इसका खांका तैयार कर इंजन फिक्स करते है और इसकी एक ड्राइव भी करते हैं। इसके बाद इसे बुगाटी कार का लुक देने के लिए इसकी पेंटिंग की जाती है और जब ये कार बनकर तैयार होती है, तो इसे देख असली और नकली में फर्क कर पाना मुश्किल हो जाता है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अबतक 8 हजार से भी ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है। वहीं, हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। कई यूजर्स इसका वीडियो रिट्विट करके बनाने वालों की खूब सरहाना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर छाई नन्ही 'आलिया', Video हुआ वायरल