सार
सोशल मीडिया पर इन दिनों गुलाब जामुन के पकौड़े चर्चा में है। जी हां, एक स्ट्रीट वेंडर ने मीठे-मीठे गुलाब जामुन को बेसन में डालकर इसका कबाड़ा कर दिया।
ट्रेंडिंग डेस्क : पकौड़ों (pakora) का नाम सुनकर सभी के मुंह में पानी आ जाता है और सर्दियों के दिनों में तो पालक, प्याज, मटर, आलू इनके पकोड़े मिल जाए, तो क्या ही कहना। लेकिन क्या कभी आपने गुलाब जामुन के पकौड़े खाए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि भला चाशनी में डूबे हुए मीठे-मीठे गुलाब जामुन के पकौड़े कौन खाता है? तो आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर गुलाब जामुन पकौड़े (gulab jamun pakora) खूब चर्चा में है। दरअसल, दिल्ली के एक स्ट्रीट वेंडर ने गुलाब जामुन के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देखकर लोग भी इसे बनाने वाले को जमकर कोस रहे हैं। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं यह वायरल वीडियो...
इंस्टाग्राम पर delhi_tummy के नाम से बने फूड ब्लॉगिंग पेज पर गुलाब जामुन पकौड़ों का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक स्ट्रीट वेंडर गुलाब जामुन को पहले बेसन के घोल में डूबता है और फिर गरम-गरम तेल में तलकर एक लड़की को खाने को देता है। हालांकि, लड़की भी इसे खाकर मुंह बना रही है और आधा खाने के बाद इसे फेंक दिया।
भले ही लोगों को गुलाब जामुन पकौड़ों का टेस्ट पसंद नहीं आ रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब तक इसे 4.1 मिलियन लोग देख चुके हैं और तेजी से इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे है इस वीडियो को देख यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं और इसे बनाने वाले को जमकर कोस रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'ओह हो जहर',
तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'धरती छोड़ने का वक्त आ गया है भाई लोग', तो तीसरे यूजर ने लिखा कि 'यह दुख आखिर क्यों खत्म नहीं हो रहा', इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो पर फनी तो कईयों ने गुस्से वाले कमेंट भी किए।
हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है जब गुलाब जामुन के साथ इस तरह का एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है। इससे पहले भी कई लोग इस मिठाई के साथ फ्यूजन कर चुके हैं। कुछ तो सक्सेसफुल हुए जैसे कि गुलाब जामुन की आइसक्रीम कई लोगों को पसंद आई, लेकिन गुलाब जामुन चाट जब बनाई गई तो लोगों ने इसे बनाने वाले को खूब खरी-खोटी सुनाई और अब इस गुलाब जामुन पकौड़ों को भी लोग खूब कोस रहे हैं।
ये भी पढ़ें- आपने पहले कभी नहीं देखी होगी कुछए की ऐसी चाल, वीडियो देख हैरान हुए लोग, बोले- जरूर ऊपर पिज्जा रखा होगा
अब सिर्फ सर्दियों में नहीं पूरे साल ले सकते हैं गाजर के हलवे का मजा, यहां करें 12 महीने के लिए स्टोर