Viral video : बेकाबू हुआ मगरमच्छ तो हलक में अटकी जान, ऐसे कंट्रोल में आया यह खूंखार जलचर

Published : Feb 26, 2022, 01:05 PM ISTUpdated : Feb 26, 2022, 01:09 PM IST
Viral video : बेकाबू हुआ मगरमच्छ तो हलक में अटकी जान, ऐसे कंट्रोल में आया यह खूंखार जलचर

सार

सोशल मीडिया पर मरमच्छ का एक वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ वैन की खिड़की तोड़कर बाहर निकल जाता है, जिसके बाद उसको पकड़ने के लिए चिड़ियाघर के कर्मियों को कड़ी मशक्कत करने पड़ती है।  

ट्रेंडिंग डेक्स : सोशल मीडिया (Social media) पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वारयल (viral video) होता रहता है।  इस बार सोशल मीडिया मगरमच्छ (crocodile) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक मगरमच्छ वैन की खिड़की तोड़कर बाहर निकल जाता है। जिसका वीडियो वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने बना लिया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। 

 

यह भी पढ़ें- कौन हैं क्लारा जेटिकन जिनके कारण मनाया जाता है विश्व महिला दिवस, इस देश से हुई थी शुरुआत

वैन तोड़कर निकाला मगरमच्छ
बताया जा रहा है कि यह वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा का है। दरअसल यहां पर मगरमच्छ को एक दूसरे चिड़िया में शिफ्ट करने के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वह वैन की खिड़की तोड़ देता है और बाहर निकल जाता है और ईधर-उधर भागने लगाते हैं, जिसके बाद मगरमच्छ को ले जाकर रहे लोंगों को हांथ-पांव फूल जाता हैं। वीडियो में देखने पर पता चल रहा है कि मगरमच्छ एक भीड़-भाड़ वाले इलाके में वैन से निकल जाता है, जिसके बाद उसको पकड़ने के लिए चिड़ियाघर के कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। 

मगरमच्छ को पकड़ चिड़ियाघऱ में छोड़ा गया
हालांकि आखिरकार कर्मी मगरमच्छ को पकड़ लेते हैं और मगरमच्छ को सुरक्षित चिड़ियाघर में छोड़ देते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चिड़ियाघर ने कहा कि यही वजह है कि ऐसे वक्त के लिए चिड़ियाघर के कर्मियों को व्यापक प्रतिशक्षण दिया जाता है। 

लोगों ने जमकर की चिड़ियाघर के कर्मियों की तारीफ
वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों ने कर्मियों को जमकर तारीफ की है। लोगों ने कहा कि कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से मगरमच्छ को आसानी से पकड़ लिया गया, नहीं तो लोगों को नुकसान पहुंचा सकता था। 

यह भी पढ़ें- russia ukraine war: 'अच्छा चलता हूं..' आंखों में आंसू ले आएगा रूसी हमले के बीच बाप-बेटी का ये इमोशनल वीडियो

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ