आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 28 मई को होना था। बारिश के चलते यह मैच रिजर्व डे पर शिफ्ट हुआ। लेकिन इस दौरान वहां स्टेडियम में महिला ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की। यह वीडियो जमकर वायरल हुआ।
CSK VS GT Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई खेला जाना था। हालांकि बारिश के चलते यह मैच अगले दिन रिजर्व डे पर शिफ्ट किया गया। इसी के चलते यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच में 29 मई को होगा। रविवार को स्टेडियम में एक महिला की नाराजगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करती नजर आ रही है।
वायरल हो रहे वीडियो में महिला अचानक ही स्टेडियम में मौजूद एक पुलिसकर्मी की पिटाई करने लगती है। इस बीच महिला का गुस्सा देखकर वहां मौजूद अन्य लोग भी हैरान नजर आते हैं। महिला और पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।