CSK vs GT IPL 2023 Final : महिला ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पुलिसकर्मी के साथ की मारपीट, देखें Viral Video

आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 28 मई को होना था। बारिश के चलते यह मैच रिजर्व डे पर शिफ्ट हुआ। लेकिन इस दौरान वहां स्टेडियम में महिला ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की। यह वीडियो जमकर वायरल हुआ।

CSK VS GT Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई खेला जाना था। हालांकि बारिश के चलते यह मैच अगले दिन रिजर्व डे पर शिफ्ट किया गया। इसी के चलते यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच में 29 मई को होगा। रविवार को स्टेडियम में एक महिला की नाराजगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करती नजर आ रही है। 

वायरल हो रहे वीडियो में महिला अचानक ही स्टेडियम में मौजूद एक पुलिसकर्मी की पिटाई करने लगती है। इस बीच महिला का गुस्सा देखकर वहां मौजूद अन्य लोग भी हैरान नजर आते हैं। महिला और पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

02:49Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा वीडियो01:39हमलावर हुए दो हाथी और केरल के अरातुपुझा उत्सव में मच गई भगदड़- Watch Video01:18Holi के नाम पर Delhi Metro में लड़कियों की 'गंदी हरकत', Viral Video देख भड़के लोग01:18गुस्सैल हाथी का दिमाग हुआ खराब तो सूंड से हवा में उठा दिया ट्रक, डरे सहमे रहम की भीख मांगते दिखे अंदर के लोग01:30बांग्लादेश: स्कूल जा रही छात्रा के साथ युवक ने की शर्मनाक हरकत, CCTV वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा - Watch Video04:07पहले की बहस फिर कॉलर पकड़कर कर दी धुनाई, बेंगलुरु में हनुमान चालीसा बजाने पर जमकर हुआ हंगामा- Watch Video01:52आंखों में आंसू और बजाते रहे तालियां, वायरल हुआ बेटे को स्टेज पर देख पिता यह Emotional Video00:41गुरुग्राम: माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से आने लगा खून और बिगड़ी लोगों की हालत- Watch Video00:58'वन चाय प्लीज' जानिए कौन है 'डॉली चायवाला' जिसके स्टाइल ने बिल गेट्स को बनाया मुरीद - Watch Video00:53Viral Video: हेलमेट में बैठा सांप देखकर लोग हुए हैरान, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू