यहां मिलता है मेढक का लैग पीस वाला समोसा,ये Video कर देगा हैरान

गाजियाबाद के बीकानेर मिठाई की दुकान में एक ग्राहक को समोसे में मेंढक का पैर मिला है, जिसके बाद दुकानदार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और हंगामा हुआ। फूड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वायरल न्यूज, customer finds frog leg in samosa bikaner sweet shop ghaziabad । गाजियाबाद में एक कस्टमर को बीकानेर की मिठाई की दुकान ( Bikaner sweet shop ) में समोसे के अंदर मेंढक का बॉडी पार्ट मिला है। इसके बाद तो ग्राहक ने दुकानदार की क्लास लगा दी। वहीं देखते ही देखते भीड़ एकत्रित हो गई । वहीं लोगों ने इस बेहद फेमस स्वीट शॉप के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। एक शख्स ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। वहीं यूजर्स इसपर खूब नाराजगी जताई है।

बीकानेर की मिष्ठान दुकान में  मेढक का लैगपीस

Latest Videos

गाजियाबाद के इंदिरापुरम के न्याय खंड ( Nyay Khand, Indirapuram, Ghaziabad) में बीकानेर मिठाई की दुकान पर एक बैहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ग्राहक ने समोसा ऑर्डर किया खाया था, जब वो इसकी बाइट ले रहा था तभी उसे इसके मसाले में मेढक का पैर नजर आया। इसके बाद तो इस शख्स को उल्टियां शुरु हो गई। वहीं यहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरु किया।
 


 

खाद्य सुररक्षा विभाग ने शुरु की कार्रवाई

वाययरल वीडियो फुटेज में, पीड़ित ग्राहक को दुकान के मालिक से बहस करते हुए देखा जा सकता है, वहीं कुछ दर्शक पुलिस को घटना की रिपोर्ट करने के लिए '100' डायल करके ऑफीसर से कॉन्टेक्ट करने पर जोर दे रहे हैं। वहीं सूचना मिलने पर फूड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने इस मामले में बीकानेर शॉप ऑनर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं यहां से मिष्ठान और दूसरे फूड आयटम के नमूने भी एकत्र किए हैं। इस घटना के बाद इस शॉप के खिलाफ लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- 

भाभी के साथ रंगे हाथों पकड़े गए ! पत्नी ने सिखाया ऐसे सबक
 

Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts