
वायरल न्यूज, customer finds frog leg in samosa bikaner sweet shop ghaziabad । गाजियाबाद में एक कस्टमर को बीकानेर की मिठाई की दुकान ( Bikaner sweet shop ) में समोसे के अंदर मेंढक का बॉडी पार्ट मिला है। इसके बाद तो ग्राहक ने दुकानदार की क्लास लगा दी। वहीं देखते ही देखते भीड़ एकत्रित हो गई । वहीं लोगों ने इस बेहद फेमस स्वीट शॉप के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। एक शख्स ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। वहीं यूजर्स इसपर खूब नाराजगी जताई है।
बीकानेर की मिष्ठान दुकान में मेढक का लैगपीस
गाजियाबाद के इंदिरापुरम के न्याय खंड ( Nyay Khand, Indirapuram, Ghaziabad) में बीकानेर मिठाई की दुकान पर एक बैहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ग्राहक ने समोसा ऑर्डर किया खाया था, जब वो इसकी बाइट ले रहा था तभी उसे इसके मसाले में मेढक का पैर नजर आया। इसके बाद तो इस शख्स को उल्टियां शुरु हो गई। वहीं यहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरु किया।
खाद्य सुररक्षा विभाग ने शुरु की कार्रवाई
वाययरल वीडियो फुटेज में, पीड़ित ग्राहक को दुकान के मालिक से बहस करते हुए देखा जा सकता है, वहीं कुछ दर्शक पुलिस को घटना की रिपोर्ट करने के लिए '100' डायल करके ऑफीसर से कॉन्टेक्ट करने पर जोर दे रहे हैं। वहीं सूचना मिलने पर फूड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने इस मामले में बीकानेर शॉप ऑनर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं यहां से मिष्ठान और दूसरे फूड आयटम के नमूने भी एकत्र किए हैं। इस घटना के बाद इस शॉप के खिलाफ लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें-
भाभी के साथ रंगे हाथों पकड़े गए ! पत्नी ने सिखाया ऐसे सबक
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News