मासूम लड़की ने मारी लड़के को आंख, वायरल वीडियो ने मचाई इंटरनेट पर धूम

Published : Aug 22, 2024, 12:58 PM ISTUpdated : Aug 22, 2024, 01:32 PM IST
eye wink

सार

एक रेस्टोरेंट में एक छोटी बच्ची और बच्चे के बीच की क्यूट बॉन्डिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की द्वारा लड़के को आंख मारना सबका दिल जीत रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल न्यूज, cute kids eye wink innocent kids । बच्चे बहुत क्यूट होते हैं, उनकी हरकतों पर किसी का भी दिल खुश हो जाता है। एक बहुत मासूम लड़के और लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों के बीच क्यूट बॉन्डिंग दिख रही है। दरअसल ये क्लिप किसी रेस्टारेंट की है, जहां दो फैमिली अपने बच्चों के साथ डिनर के लिए आई हुई है।

मासूम लड़की ने हमउम्र लड़के को मारी आंख
aaky_don इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें छोटी सी लड़की अपनी मां के हाथ से फास्ट फूट खा रही है। ये बच्ची एकदम मॉडर्न ड्रेस पहने है, इसके बैठने का अंदाज भी एकदम हीरोइन वाला है। वहीं  इसके कुछ दूर एक और टेबल लगी हुई है, जहां से ये वीडियो शूट किया जा रहा है। इस टेबल पर एक छोटा लड़का अपनी फैमिली के साथ फूड एंजॉय कर रहा है। अचानक से ये लड़का पीछे पलटकर देखता है जहां उसकी हमउम्र लड़की डिश का आनंद ले रही है । जैसे ही दोनों की नजरें मिलती हैं तो लड़की इस लड़के को आंख मार देती है, जो इस तरफ से वीडियो शूट कर रहे शख्स के कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है। अब सोशल मीडिया पर ये रील खूब वायरल हो रही हैं।


 

 

इंटरनेट पर वीडियो ने मचाया कोहराम, यूजर्स बोले- बस बहुत हुआ

वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- भाई अब तो ग्लेशियर पिघल ही जाने दीजिए, ये सब क्या देखना पड़ रहा है। दूसरे यूजर ने कॉमेन्ट किया- है भगवान मुझे यही सब देखने के लिए जिंदा रखा गया है, लाओ रे जहर । एक नेटीजन्स ने लिखा- तो ठीक है, हमारे यहां सभी प्रकार के जहर उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें - 

रक्षाबंधन पर जा रही थी मायके, BUS में हुई प्रसव पीड़ा, कंडक्टर ने कराई डिलीवरी

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

1BHK का मंथली किराया 8 लाख! वायरल वीडियो देख चौंक गए लोग
सुबह के 3 बजे बालकनी में फंसा लड़का, बाहर निकलने का जुगाड़ हुआ वायरल