वायरल न्यूज, cute kids eye wink innocent kids । बच्चे बहुत क्यूट होते हैं, उनकी हरकतों पर किसी का भी दिल खुश हो जाता है। एक बहुत मासूम लड़के और लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों के बीच क्यूट बॉन्डिंग दिख रही है। दरअसल ये क्लिप किसी रेस्टारेंट की है, जहां दो फैमिली अपने बच्चों के साथ डिनर के लिए आई हुई है।
मासूम लड़की ने हमउम्र लड़के को मारी आंख
aaky_don इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें छोटी सी लड़की अपनी मां के हाथ से फास्ट फूट खा रही है। ये बच्ची एकदम मॉडर्न ड्रेस पहने है, इसके बैठने का अंदाज भी एकदम हीरोइन वाला है। वहीं इसके कुछ दूर एक और टेबल लगी हुई है, जहां से ये वीडियो शूट किया जा रहा है। इस टेबल पर एक छोटा लड़का अपनी फैमिली के साथ फूड एंजॉय कर रहा है। अचानक से ये लड़का पीछे पलटकर देखता है जहां उसकी हमउम्र लड़की डिश का आनंद ले रही है । जैसे ही दोनों की नजरें मिलती हैं तो लड़की इस लड़के को आंख मार देती है, जो इस तरफ से वीडियो शूट कर रहे शख्स के कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है। अब सोशल मीडिया पर ये रील खूब वायरल हो रही हैं।
इंटरनेट पर वीडियो ने मचाया कोहराम, यूजर्स बोले- बस बहुत हुआ
वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा- भाई अब तो ग्लेशियर पिघल ही जाने दीजिए, ये सब क्या देखना पड़ रहा है। दूसरे यूजर ने कॉमेन्ट किया- है भगवान मुझे यही सब देखने के लिए जिंदा रखा गया है, लाओ रे जहर । एक नेटीजन्स ने लिखा- तो ठीक है, हमारे यहां सभी प्रकार के जहर उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें -
रक्षाबंधन पर जा रही थी मायके, BUS में हुई प्रसव पीड़ा, कंडक्टर ने कराई डिलीवरी