लेज़ का पैकेट खोलते ही कस्टमर SHOCKED, वायरल तस्वीर पर आ रहे मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें उसने 10 Rs के लेज़ के पैकेट में सिर्फ़ 4 चिप्स मिलने की शिकायत की है। पैकेट खोलने पर उसे यह 'सरप्राइज' मिला। इस पोस्ट पर लोगों ने लेज़ के ब्रांड पर निशाना साधा और कहा कि पैकेट में हवा भरी होती है।

वायरल न्यूजः क्या मजाक है! लेज़ के पैकेट में हवा ज़्यादा और चिप्स कम होने की शिकायतें तो अक्सर आती रहती हैं। हाल ही में एक शख्स ने 10 रुपए के लेज़ के पैकेट में सिर्फ़ 4 चिप्स मिलने की शिकायत सोशल मीडिया पर की है, जो वायरल हो गई है। लेज़ के पैकेट अक्सर फूले हुए होते हैं जिससे लगता है अंदर बहुत सारे चिप्स हैं, हकीकत में ऐसा नहीं होता है। अपने साथ हुई घटना की तस्वीर शेयर करते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस शख्स के साथ कदमताल करते हुए सपोर्ट में बातें कर रहे हैं।

 

Latest Videos

 

रेडिट पर तस्वीरें शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, 'गोवा के एक पेट्रोल पंप पर सामान खरीदते समय मुझे बहुत ज़ोर की भूख लगी थी। मैंने 10 रु. वाले लेज़ के कुछ पैकेट खरीदा। पहला पैकेट खोलने पर मुझे सरप्राइज मिला।' इस पोस्ट पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बॉस! यह आपके लिए कंज्यूमर फोरम में शिकायत करके मोटी रकम कमाने का शानदार मौका है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुझे आपका दर्द समझ आ रहा है। मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है। हंसी भी नहीं रुक रही है।' एक अन्य यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, 'क्या आपको लेज़ के पैकेट में चिप्स मिलते हैं? मुझे तो लगता है कि अब वो प्लास्टिक की थैलियों में 'चिप्स फ्लेवर वाली हवा' बेच रहे हैं।' एक यूजर ने मज़ाक में लिखा, 'मैं तो भाग्यशाली हूं, मुझे तो 50 पैकेट में 50 चिप्स मिले थे।' एक ने लिखा, 'मुझे तो 25 पैकेट में 30 मिले।' वैसे बता दें, लेज़ के एक पैकेट का वज़न 30 ग्राम होता है, लेकिन अक्सर पैकेट में 8 ग्राम से ज़्यादा चिप्स नहीं निकलते। ऐसा ही एक मामला पहले भी कंज्यूमर एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी के सामने आया था, जिसमें कोर्ट ने पेप्सिको कंपनी को उपभोक्ता कल्याण कोष में 50000 रु. जमा कराने और पीड़ित को 7000 का मुआवज़ा देने का आदेश दिया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद