दिल्ली मेट्रो में गायब हुई सीट ! वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान

Published : Aug 22, 2024, 11:58 AM ISTUpdated : Aug 22, 2024, 12:13 PM IST
delhi metro viral video

सार

दिल्ली मेट्रो में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक के उठते ही सीट गायब हो जाती है। मोबाइल पर चैट कर रहे एक अन्य यात्री को यह देखकर हैरानी होती है।

वायरल न्यूज, delhi metro viral video seat disappears । मेट्रो सेवा में सीट सीमित हैं, वहीं यात्रा करने वाले की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। हर शहर में हर रूट पर मेट्रो में सीट मिलना बड़ा टास्क होता है। यहां आए दिन सीट को लेकर विवाद होते रहते हैं। ऐसे में यदि किसी को आसानी से सीट मिल जाए तो उसकी किस्मत ही खुल जाए। 
कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली मेट्रो में सामने आया । एक युवक बड़े आराम से सीट पर बैठा दिखता है, इसके ठीक सामने खड़ा शख्स जो मोबाइल पर चैट में लगा हुआ है, वो भी  बैठने की जगह तलाश कर रहा है।  इस बीच अगले स्टॉप की आहट होने पर सीट पर बैठा शख्स खड़ा होकर गेट की तरफ बढ़ता है। वहीं मोबाइल पर चैट कर रहा युवक सीट के लिए लपकता है। लेकिन इसके बाद नजारा देखकर उसका सिर चकरा जाता है। दरअसल जिस सीट पर अब तक एक लड़का बड़े आराम से बैठा था वहां अब कोई सीट ही नहीं है। वो बड़े अचरच से यहां वहां देखता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मोबाइल पर चैट करते युवक के साथ हो गया खेला
मेट्रो में सीट को लेकर मारामारी कोई नई बात नहीं है, इस बात का फायदा प्रेंक करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाया । दरअसल मेट्रो की सीट पर युवक केवल बैठने की एक्टिंग कर रहा था, वहां कोई सीट थी ही नहीं, वही मोबाइल पर चैट कर रहा शख्स इस बात को भांप नहीं पााय, जैसे ही ये प्रेंक करने वाला शख्स सीट से उठा, दूसरे युवक उस तरफ लपका । ये तो गनीमत मनाइये कि वह उस जगह बैठा नहीं, वरना उसका गिरना तय था। 



बहरहाल इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर खूब व्यूज मिल रहे हैं। वहीं वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार कॉमेन्ट भी किए हैं. एक शख्स ने लिखा - भाई ये तो घोर अन्याय है। दूसरे नेटीजन्स ने लिखा- ये तो कंफर्म मैथ्स का स्टूडेंट होगा।

ये भी पढ़ें-

हेलमेट का जुगाड़ ! बिना खर्च के बाइक में ऐसे करें टैग, वायरल हुआ वीडियो
 

PREV

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो