सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपने हेलमेट को बाइक में सुरक्षित तरीके से बांधता है। यह जुगाड़ हेलमेट चोरी या नुकसान की चिंता को कम करता है और बाइक सवारों के लिए एक आसान सॉल्युलेशन देता है।
वायरल न्यूज, helmet safely tied to bike trick goes viral video । सोशल मीडिया पर हेलमेट को बाइक में टैग करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बिना किसी एडीशनल ख्रर्च या मेहनत के इस शख्स ने अपना हेलमेट बेहद सेफ तरीके से बाइक में बांध दिया। इसके बाद ना तो चोरी का डर है, ना ही इसमें कोई टूट फूट होने का खतरा । बस आसान सा जुगाड और आपकी पूरी टेंशन खत्म
हेलमेट टैग करने का नया जुगाड़
mr_adam_bro1 अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपने हेलमेट के एक तरफ की पट्टी पेट्रोल की टंका में डालकर पेट्रोल लॉक कर देता है। इसके बाद हेलेमेट को हिलाकर देखता है, खींच कर देखता है, लेकिन अब ये सेफ नजर आता है। इस वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। इसके लिए तो एक रुपए का ब्लेड ही काफी है, कोई भी काटकर ले जाएगा। वहीं दूसरे यूजर ने कहा-ये बहुत खतरनाक हो सकता है, पेट्रोल की टंकी के साथ छेड़छाड़ ठीक नहीं।
बाइक सवारों के लिए हेलमेट सबसे बड़ा सिरदर्द
बाइक सवार के लिए हेलमेट कैरी करना सबसे जटिल काम है। कई बार चौराहों पर यातायात पुलिस से भी जूझना पड़ता है। वहीं जुर्माने से जेब भी ढीली हो जाती है। हेलमेट लगाने से ज्यादा इसे ढोने में परेशानी होती है। कई बार लोग मार्केटिंग के लिए जाते है, मूवी देखने जाते हैं। ऐसे में हेलमेट कैरी करना बहुत मुश्किल हो जाता है। बाइक से हेलमेट को टैग करने वाले लॉक भी आते हैं, लेकिन ये उतने सक्सेसफुल नहीं हैं। या यू कहें कि आम लोग इसके इतने आदी नहीं हैं। वे रिश्क लेकर ही घर से निकलते हैं। लेकिन यहां जो ट्रिक इस लड़के ने लगाई है वो आपकी कुछ परेशानी तो हल कर सकती है।
ये भी पढ़ें-
रक्षाबंधन पर जा रही थी मायके, BUS में हुई प्रसव पीड़ा, कंडक्टर ने कराई डिलीवरी