
वायरल न्यूजः न्यूजर्सी के कोहनजिक चिड़ियाघर में बंगाल टाइगर्स के बाड़े में एक लड़की घुस गई। घटना रविवार दोपहर 2 बजे की है। लड़की के अपने बाड़े में घुसते ही बाघ का तेवर आक्रामक हो गया और उस पर हमला करने के लिए तैयार हो गया। इसका वीडियो चिड़ियाघर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। फिलाडेल्फिया के फॉक्स न्यूज रिपोर्टर स्टीव कीली ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए बताया- पुलिस लड़की को ढूंढ रही है। स्टीव कीली ने अपने एक्स अकाउंट से इस घटना के बारे में चार ट्वीट किए हैं।
ब्रिजेटन पुलिस विभाग के अनुसार, लड़की ने बाघ को छूने की कोशिश की और वो उसे काटने के लिए काफी करीब आ गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच मौजूद लोहे की बाड़ को बाघ कई बार लांघने की कोशिश करता है। इस दौरान लड़की बाघ को उकसाने के लिए बाड़े के पास अपना हाथ भी बढ़ाती है। अपने एरिया में अचानक आ धमके इस मेहमान को देखकर बाघ बेचैन हो जाता है और वीडियो में उसे कई बार युवती पर हमला करते हुए देखा जा सकता है।
पीपुल मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, चिड़ियाघर के नियमों के अनुसार बाघ के बाड़ पर चढ़ना मना है और ऐसा करना सिटी ऑर्डिनेंस 247-सी का उल्लंघन है। 2016 में यह बंगाल टाइगर कोहनजिक चिड़ियाघर लाया गया था। तब ऋषि और महेश नाम के दो बाघों को चिड़ियाघर लाया गया था। उस समय उनका वजन 20 पाउंड था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब बाघ का वजन 500 पाउंड (226 किलो) है। साइबेरियाई बाघों के बाद बंगाल टाइगर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी बाघ प्रजाति है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News