3 साल के बच्चे ने डॉक्टर को किया परेशान, हर बात का देने लगा जवाब, देखें क्यूट वीडियो

Published : Apr 10, 2023, 07:52 PM IST
cute behes

सार

इस वीडियाे को विपिन श्रीवास्तव ने ट्विटर पर शेयर किया जो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो भिंड का बताया जा रहा है

वायरल डेस्क. अक्सर नन्हें बच्चे अपनी यूनीक हरकतों से दूसरों को अपनी ओर आकर्षित कर ही लेते हैं। कई बार तो बच्चें की हरकतें इतनी मजेदार होती हैं कि सोशल मीडिया पर ये वायरल हो जाती हैं। ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें तीन साल का नन्हा बच्चा डॉक्टर से बहस करता नजर आता है।

इस वीडियाे को विपिन श्रीवास्तव ने ट्विटर पर शेयर किया जो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो भिंड का बताया जा रहा है, जिसमें तीन साल का बच्चा बच्चों के डॉक्टर टीएन सोनी से क्यूट बहस करता नजर आता है। बताया गया कि बच्चे को सर्दी-खांसी थी पर वह दवाई लेने से मना कर रहा था। इसके बाद डॉक्टर उसे समझाने लगे तो वह भी हर बात पर हाजिर जवाब दे रहा था। इस मजेदार बातचीत को डॉक्टर के स्टाफ ने रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है। देखें वीडियो…

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका