सीरियल किलर ने 18 महिलाओं की हत्या, घर में घुसकर करता था ये काम, कई नए मामले खुलने की आशंका

Serial killer  Billy Chemirmir  killed 18 women  : डलास क्षेत्र में दो साल टाइम पीरियड में 18 बुजुर्ग महिलाओं की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गुरुवार को एक महिला के हत्या का दोषी पाया गया है। इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

ट्रेंडिंग डेस्क, Serial killer  Billy Chemirmir  killed 18 women  :  टेक्सास के डलास (Dallas) में सीरियल किलर ने 18 महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया, हालांकि फिलहाल उसे एक मामले में दोषी ठहराया गया है।  अभियोजक (Prosecutors) मृत्युदंड की मांग नहीं कर रहे थे, इसलिए राज्य के जिला न्यायाधीश ने आरोपी बिली चेमिरमिर को बिना पैरोल के जेल में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 

डलास क्षेत्र में दो साल टाइम पीरियड में 18 बुजुर्ग महिलाओं की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गुरुवार को एक महिला के हत्या का दोषी पाया गया है। इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

Latest Videos

बुजुर्ग महिलाओं की हत्या कर लूट लेता था गहने
कोर्ट ने मार्च 2018 में 81 वर्षीय  Lu Thi Harris की हत्या के मामले में 49 वर्षीय Billy Chemirmir को हत्या का दोषी ठहराया है। तकरीबन 45 मिनट जली जिरह में  अभियोजकों ने कहा कि केमिरमिर और हैरिस दोनों एक ही वॉलमार्ट में साथ गए थे, उसके बाद किसी बहाने से  उसके घर गया, उसे मार डाला और उसके गहने चुरा लिए। केस की सुनवाई कर रहे जज फिट्ज़मार्टिन ने कहा, "यह एक आसान निर्णय है, सबूतों के आधार पर हमने ये  नोट किया कि जब चेमिरमिर को गिरफ्तार किया गया था, तो उसके पास हैरिस के गहने और उसके घर की चाबियां थीं। वहीं जूरी सदस्यों ने उसी वॉलमार्ट में हैरिस और केमिरमिर का निगरानी वीडियो भी देखा, जिस दिन वह मृत पाई गई थी।

बचाव पक्ष ने आरोपी को बताया निर्दोष
चेमिरमिर, खुद को निर्दोष बता रहा है, लेकिन डलास काउंटी में 12 अन्य महिलाओं और पास के कॉलिन काउंटी में पांच अन्य महिलाओं की हत्या का आरोप भी चेमिरमर पर है। डलास काउंटी के जिला अटॉर्नी जॉन क्रुज़ोट ने कहा है कि वह एक और मामले में पुख्ता सबूत हासिल कर चुके हैं।  25 अप्रैल, 2022 को डलास में इस मुकदमे की सुनवाई में बचाव पक्ष के वकील कोबी वारेन ने  कहा कि अभियोजकों ने एक संदेह के अलावा कुछ भी साबित नहीं है। अभियोजन ने ये साबित नहीं किया  है कि  चेमिरमिर कभी हैरिस के घर पर गए थे, हालांकि बचाव पक्ष ने किसी गवाह को नहीं बुलाया ना ही इस मामले में चेमिरमीर ने कोई गवाही दी थी।

कोर्ट ने कहा- हमें कोई हिचकिचाहट नहीं
अभियोजक ग्लेन फिट्ज़मार्टिन ने जूरी सदस्यों से कहा कि उसने उन्हें दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त से अधिक सबूत दिए। वहीं 17 अन्य मामलों में भी सुनवाई जारी है। दरअसल इस इलाके में ऐसी कई बुजुर्ग महिलाओं के साथ इसी तरह से वारदातों को अंजाम दिया गया है। हालांकि इस सप्ताह केवल हैरिस की मौत के मामले में चेमिरमिर पर मुकदमा चलाया जा रहा था, अभियोजकों ने जूरी सदस्यों को एक हमले के बारे में सबूत भी पेश किए हैं, इसमें  91 वर्षीय मैरी एनिस बार्टेल हैरिस की हत्या, इससे एक दिन पहले और 87 वर्षीय मैरी ब्रूक्स की हत्या के मामले में आरोपी के खिलाफ सबूत मिले हैं। वहीं कोर्ट ने फिलहाल एख मामले में आरोपी को दोषी पाया है, जूरी ने कहाकि इस मामले में आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिल चुके हैं। उन्हें सजा सुनाने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। 

कई मामले खुलने की संभावना
चेमिरमिर पर हत्या का आरोप लगाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अधिकारियों ने उन मौतों की फिर से जांच की जिन्हें पहले स्वाभाविक माना जा रहा था। इस इलाके में मौजूद कई अपार्टमेंट में अकेले रहने वाले बुजुर्ग मृत पाए गए थे। कई मामलों में आरोपी के आसापस ही मौजूद रहने के सबूत मिले हैं। पुलिस ने कई मामलों की फाइल रिओपन की है। इसमें चेमिरमिर की संलिप्तता की जानकारी जुटाई जा रही है। 

कोर्ट के इस फैसले के बाद पीड़ित परिवारों ने संतोष जाहिर किया है। चेमिरमिर के खिलाफ एक पीड़ित शैनन डायोन ने कहा, "यह एक सजा सभी परिवारों के लिए न्याय का प्रतिनिधित्व करती है,"  बता दें कि शैनन की 92 वर्षीय मां, डोरिस ग्लीसन की 2016 में हत्या कर दी गई थी।

जयमाल के बाद 7 फेरों के इंतजार में बैठी दुल्हन को एक सनकी ने सुलाया मौत की नींद, मथुरा के इस परिवार में कोहराम

एटीएस ने देवबंद दारुल उलूम के छात्र को किया गिरफ्तार, 2015 से चल रहा था खेल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'