किचन की इस चीज से स्ट्रेट किए हेयर, दीदी को मिल रही तारीफें ?लेकिन जरा बचके

Published : Jan 27, 2025, 11:50 PM ISTUpdated : Jan 27, 2025, 11:54 PM IST
dangerous hair straightening

सार

घर पर स्ट्रेटनर बनाने का खतरनाक वीडियो वायरल। लड़की ने चिमटे से बाल सीधे करने की कोशिश की, जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। देखिये ये वीडियो और रहिये सावधान।

वायरल न्यूज, dangerous diy hair straightening techniques viral video। महिलाएं और लड़िकयों में अपनी खूबसूरती को बढ़ाने में खूब दिलचस्पी होती है। आजकल तो ज्यादातर औरतें किसी भी छोटे से छोटे कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले ब्यूटी पार्लर का रुख करती हैं। वहीं बालों का स्ट्रेट करने का भी खूब जोर है।

सावधान भी करते हैं वायरल वीडियो

हेयर स्ट्रेट कराने के बाद इन्हें मेंटेन करने के लिए समय- समय पर हेयर स्ट्रेटनर्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। बाजार में इनकी कीमत कई हजारों में होती है। लेकिन कुछ लड़कियां अपने घर में ही वैकल्पिक हेयर स्ट्रेटनर्स बनानी की कोशिश करती हैं। लेकिन ये कभी-कभी घातक भी हो जाता है। यहां शेयर किए वीडियो को देखकर आप ऐसी भूल करने से बच जाएंगे। ध्य़ान रहे काम वही करिए जिससे हमारी बॉडी को नुकसान ना होने पाए ।

रील बनाते समय लड़की के साथ कांड ! तेजी से वायरल हो रही ये वीडियो
 

चिमटा को बनाया हेयर स्ट्रेटनर्स

miniandmimivibes इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपने बालों को खोलकर खड़ी है, वो गैस पर कपड़ा या कंडा जैसी चीज को जला रही है। वो इसमें चिमटा गरम करके अपने बालों को इससे स्ट्रेट करने की कवायद कर रही है। हालांकि जब चिमटा तेज गरम हो जता है तो उसके हाथों और बालों पर विपरीत असर डाल देता है।

 

 

500 रु. के लिए स्वाभिमानी बच्चे ने YouTuber को सिखाया सबक-Video हुआ Viral


यूजर्स ने लड़की को किया ट्रोल

वीडियो पर लोगों ने कॉमेन्ट करते हुए दीदी की तारीफ कर दी है, लेकिन चेतावनी भी दे दी  है। किए इस बार तो बच गईं, अगली बार बालों से ही हाथ दोना ना पड़ जाए। वहीं कई यूजर ने कहा कि ये खतरनाक कोशिश थी। 


 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो