ब्रिटेन से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां डेबोराह होज (Deborah Hodge) नाम की 49 साल की महिला ने अपनी पालतू बिल्ली, जिसका नाम इंडिया (Pet cat named India) है, उससे भव्य समारोह में शादी कर ली। हालांकि, महिला ने शादी किए जाने की वजह का खुलासा भी किया है, जो बेहद हैरान करने वाली है।
नई दिल्ली। कुछ लोगों को जानवर पालने का शौक होता है। खासकर, विदेशों में तकरीबन 80 प्रतिशत लोग कुत्ता या बिल्ली पालते हैं। हालांकि, बिल्ली पालने वालों की संख्या ज्यादा होती है। पालतू जानवरों के साथ उनका जुड़ाव बेहद गहरा होता है। मगर एक महिला तो अपनी पालतू बिल्ली से इस कदर जुड़ गई कि पागलपन वाली हरकत कर बैठी।
मामला ब्रिटेन का है और इस अजब-गजब महिला का नाम है डेबोराह होज और उसकी उम्र 49 साल है। महिला का कहना है कि वह किराएदार के तौर पर अलग-अलग घरों में रही। मेरे साथ पालतू बिल्ली भी रहती थी, जिससे मुझे बेहद लगाव है। मगर मकान मालिक बिल्ली साथ में रखने को मना करते थे, जबकि मैं इसे छोड़ नहीं सकती। मुझे मेरी पालतू बिल्ली से अलग होने का डर हमेशा सताता रहता था, इसलिए मैंने उसके साथ शादी रचा ली। डेबोराह का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर अपनी बिल्ली से दूर नहीं रह सकती।
शादी के लिए बड़े से पार्क में भव्य आयोजन भी किया
डेबोराह के मुताबिक, शादी के लिए मैंने खूब सारी तैयारी की। पार्क में बड़ा सा आयोजन भी हुआा, जिसमें मेहमानों को बुलाकर खाना भी खिलाया गया। वह अपनी प्यारी और पालतू बिल्ली इंडिया से शादी करके काफी खुश है। डेबोराह के अनुसार, जिस घर में वह रहती है, वहां के मकान मालिक को मेरा बिल्ली रखना पसंद नहीं था। वह हमेशा कहता बिल्ली को छोड़ दो। मैं उससे अलग नहीं होना चाहती थी, इसलिए मैंने उसके साथ शादी करने का फैसला किया। अब वह हम दोनों को कभी अलग नहीं कर पाएगा।
जिंदगी में बिल्ली की काफी अहमियत इसलिए पति-पत्नी बनने का फैसला लिया
डेबाराह ने अपनी शादी धूमधाम से की। उसने टक्सीडो सूट पहनकर बिल्ली से शादी रचाई। चर्च में फादर के सामने पालतू बिल्ली इंडिया के साथ जीने-मरने की कसम खाई और अपना पार्टनर बनाया। डेबोराह के पास इंडिया नाम की इस पालतू बिल्ली के अलावा दो कुत्ते भी हैं। इस वजह से कई मकान मालिक उन्हें अपना घर किराए पर नहीं देते। डेबोराह के पति नहीं हैं। उन्होंने बताया कि मेरी जिंदगी में मेरे बच्चों के बाद इस पालतू बिल्ली की बेहद अहमियत है और मैं इससे अलग रह कर नहीं जी सकती।
ऐसी मौत न मिले, कुत्तों ने खरगोश के किए 3 टुकड़े और कच्चा चबा गए, कमजोर दिल वाले वीडियो न देखें
गरीब पिता की मजबूरी! एंबुलेंस ने मांगी मोटी रकम तो बाइक पर 90 किमी ले गया बेटे का शव
नौकरी से निकाले जाने के बाद महिला और पुरूष के बीच विवाद, जलने से एक की मौत
Photos में देखिए दुनिया की सबसे सुंदर फिटनेस मॉडल को, 5 साल पहले मिला था यह खिताब