ट्रक के पीछे लिखे 'हॉर्न ओके प्लीज' का असली मतलब क्या है?

लॉरी के पीछे लिखे 'हॉर्न ओके प्लीज' शब्द का मतलब जानते हैं? यह लेख इस प्रचलित मुहावरे के पीछे के इतिहास और इसके विभिन्न अर्थों पर प्रकाश डालता है, जिसमें द्वितीय विश्व युद्ध के समय से लेकर टाटा की मार्केटिंग रणनीति तक शामिल है।

अगर आप सड़कों पर वाहनों में घूमते फिरते हैं, तो आपने कई वाहनों के पीछे, बड़े-बड़े ट्रक और लॉरियों के पीछे विभिन्न प्रकार के स्लोगन, लेखन, कविताएँ, कोट्स लिखे हुए देखे होंगे। इन वाहनों के पीछे के लेखन हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं।  वह क्या हो सकता है, यह सोचने पर मजबूर कर देते हैं। कई बार ये लेखन कई लोगों के लिए किसी और महत्वपूर्ण कार्य की प्रस्तावना लिखने का काम करते हैं। विभिन्न उपलब्धि हासिल करने की प्रेरणा देते हैं। लेकिन कुछ लेख हमें समझ में ही नहीं आते, लेकिन उनका एक गहरा अर्थ होता है। आम लोग इसे पढ़ते तो हैं लेकिन इसका क्या मतलब है यह बहुत कम लोगों को पता होता है। इसी तरह का एक समझ से परे शब्द है जो आपने लॉरी के पीछे देखा होगा। वही 'हॉर्न ओके, प्लीज'

लॉरी के पीछे ऐसा लिखने का कारण क्या है?
कुछ लोग अनुमान लगाते हैं कि वाहनों के पीछे ऐसा लिखे होने के कुछ कारण हो सकते हैं। वह क्या है? इन तीन शब्दों के बीच में लिखे 'ओके' को ढूंढते हुए अगर हम पीछे जाएं तो यह हमें द्वितीय विश्व युद्ध के पास ले जाता है। उस समय वैश्विक स्तर पर डीजल की भारी कमी थी।

Latest Videos

 

उस समय ट्रक कंटेनर ज्यादातर मिट्टी का तेल ढोते थे। चूँकि यह आसानी से आग पकड़ने वाला तेल है, इसलिए कहीं भी दुर्घटना न हो, इसके लिए वाहनों के बीच दूरी बनाए रखने के लिए 'वन केरोसीन' लिखा जाता था। यही कालांतर में ओके में बदल गया ऐसा कुछ लोग कहते हैं। लेकिन प्लीज और हॉर्न का मतलब कृपया हॉर्न बजायें होता है, इसके अलावा कोई खास मतलब नहीं है।

इस 'हॉर्न ओके प्लीज' शब्द का इस्तेमाल बाद में टाटा ने अपनी मार्केटिंग रणनीति के लिए किया था। स्टील, ट्रक, होटल और नमक उद्योग में अपना नाम बनाने वाली टाटा ने बाद में ओके नाम से एक साबुन भी बाजार में उतारा। इसका प्रचार करते समय टाटा ने इसी स्लोगन का इस्तेमाल किया था।

इस बारे में ट्रक ड्राइवर क्या कहते हैं?
'हॉर्न ओके प्लीज' ये शब्द वाहन को ओवरटेक करने से पहले हॉर्न बजाकर संकेत देने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो ट्रक चालक अपने पीछे के वाहनों से कहते हैं कि अगर आप आगे जाना चाहते हैं तो हॉर्न बजाएं। चूँकि कई ट्रकों में पीछे की तरफ साइड मिरर नहीं होते थे, इसलिए ड्राइवरों को पीछे से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते थे। ऐसे में ट्रक के पिछले हिस्से पर लिखा यह मुहावरा सामने वाले वाहन के चालक को पास आ रहे वाहनों के बारे में बताने में मदद करता था और उन्हें रास्ता बनाने का मौका देता था।

 

क्या आपको लॉरी के पीछे लिखे हॉर्न ओके प्लीज शब्द का मतलब पता है?
ज़्यादातर लॉरी ट्रकों के पीछे ये तीन शब्द 'हॉर्न ओके प्लीज' लिखे ही होते हैं। ये शब्द रोज़ाना हज़ारों लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। ये तीन शब्द इतने मशहूर हैं कि कुछ साल पहले इन्हीं शब्दों पर आधारित बॉलीवुड फिल्म भी आई थी। ये शब्द भले ही बहुत प्रसिद्ध हों, लेकिन आधिकारिक तौर पर कहें तो इस शब्द का ऐसा कोई आधिकारिक अर्थ नहीं है। लेकिन ज़्यादातर लॉरियों के पीछे यह लिखा होता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट