Law की पढ़ाई करने वाले दीप सिद्धू ने लालकिले पर 'झंडा' फहराकर तोड़ा था कानून, पुलिस से अंग्रेजी में की थी बहस

एक्टर  और मॉडल दीप सिद्धू केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। जिसके जरिए वह अभिनेता से राजनेता बनने का सपना साकार करना चाहते थे। लेकिन उनका सपना सच नहीं हो सका। 
 

नई दिल्ली : किसान आंदोलन में 26 जनवरी 2021 को लाल किले पर तिरंगा फहराने वाले एक्टर  और मॉडल दीप सिद्धू (deep sindhu) सड़क हादसे में मौत हो गई है। दीप सिद्धू पंजाब के मशहूर एक्टर थे। यह हादसा कुंडली मानेसर यानी केएमपीएल‌ हाइवे के पास हुआ। वह अपने साथियों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। बताया जा रहा है उनके साथ एक महिला भी थी, जो जिंदा बची है और वह अस्पताल में भर्ती है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि गाड़ी खुद दीप चला रहे थे और उनकी गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक को ओवरटेक करते समय उनकी एसयूवी पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का आधा हिस्सा ट्रक के भीतर समा गया। आइए जानते हैं दीप सिद्धू जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण तथ्य...

 

अभिनेता तो बन चुके थे अब राजनेता बनने का था सपना
गौरतलब है कि दीप केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। जिसके जरिए वह अभिनेता से राजनेता बनने का सपना साकार करना चाहते थे। लेकिन उनका सपना सच नहीं हो सका। दरअसल लाल किले में हुई हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपी बनाया गया था, जिसके बाद से दीप सिद्धू के ऊपर 'राष्ट्र विरोधी' होने का ठप्पा लगा गया था, इतना ही नहीं पंजाब के किसान भी उनके खिलाफ हो गए थे।

इस तरह से बने किसान विरोधी
दरअसल, कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी 2021 को किसानों ने ट्रैक्टर परेड आयोजन किया था। इस दौरान दिल्ली में हिंसा भड़क गई थी। ट्रैक्टर और बाइक सवार 300 से ज्यादा लोगों ने लाल किला के अंदर जमकर हंगामा मचाया था। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने किले पर कब्जा कर लिया और एक व्यक्ति ने प्राचीर पर चढ़ कर केसरी रंग का खालसा पंथ और पीले रंग का किसान आंदोलन का झंडा लगा दिया था। इस हिंसा में काफी तोड़फोड़ हुई थी। पुलिसकर्मियों पर भी जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें 500 से अधिक पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। दिल्ली पुलिस ने करीब 150 लोगों को गिरफ्तार कर 44 FIR दर्ज की थीं। इसमें लोगों को उकसाने के लिए भी दीप सिद्धु को आरोपी माना गया।

दीप सिद्धू ठीक उस जगह मौजूद था, जहां लोगों ने लालकिले पर झंडे लहराए। उसने उसी जगह अपना एक वीडियो भी बनाया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्जकर लिया, वहीं किसानों ने दीप सिद्धू को आंदोलन का खलनायक करार दे दिया। दीप सिद्धू के निकटवर्ती लोगों का कहना है कि उसका सपना राजनीति में एक मुकाम पर पहुंचना था। 

पुलिस और किसानों के बीच जो समझौते हुए सिद्धू ने उसे तोड़ दिया था
जिसके बाद पुलिस दिल्ली हिंसा मामले में दीप सिद्धू और 15 अन्य लोगों के खिलाफ 3,224 पन्नों की चार्जशीट तीस हजारी कोर्ट में दायर की थी। उस चार्जशीट के 3,224 पन्नों में से 250 में बताया गया कि कैसे पूरी 'साजिश' रची गई और कैसे उसे अंजाम दिया गया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दीप सिद्धू और लाखा सिधाना मुख्य साजिशकर्ता थे, वहीं चार्जशीट में कई प्रमुख किसान नेताओं के नाम भी शामिल हैं। पुलिस ने इनमें से कई आरोपितों पर देशद्रोह, दंगा, हत्या के प्रयास और डकैती सहित भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत आरोप लगाए।

मिस्‍टर पर्सनैलिटी' का खिताब जीतने वाले सिद्धू की एक्टिंग थी लाजवाब
बता दें कि दीप सिंह सिद्धू पंजाबी फिल्‍मों के अभिनेता और मॉडल थे। सिद्धू 'किंगफिशर मॉडल हंट' के विजेता और 'मिस्‍टर इंडिया' कॉन्‍टेस्‍ट में 'मिस्‍टर पर्सनैलिटी' भी रह चुके थे। उन्होंने वकालत की पढ़ाई की थी, इतना ही नहीं उन्होंने कुछ समय तक वकालत भी किया था। वही एक्टिंग करियर की बात करें तो सिद्धू ने बालाजी टेलीफिल्‍म्‍स में लीगल हेड के रूप में काम करते एक्टिंग करियर शुरुआत की। पंजाबी फिल्‍म 'रमता जोगी' से उनका करियर शुरू हुआ। वह 'जोरा 10 नंबरिया' जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म में काम कर चुके थे। इसके अतिरिक्त कई मशहूर पंजाबी फिल्‍मों में भी दीप नजर आ चुके थे। वह पंजाबी फिल्‍म इंडस्‍ट्री का जाना-पहचाना चेहरा थे। सिद्धू ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्‍मीदवार सनी देओल के लिए प्रचार किया था। 

यह भी पढ़ें-Deep Sidhu Death: देओल परिवार की वजह से दीप सिद्धू को मिला मौका, बन गए पंजाबी एक्टर

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar