राहगीरों को गर्मी से राहत देने के लिए पायलट और उनकी पत्नी ने बांटा शरबत, एक यूजर ने भी दी अच्छी सलाह

दिल्ली में एक युवा दंपति ने राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए शरबत बांटा। तापसी और प्राची गोस्वामी की इस पहल को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ मिल रही है। इनका वायरल वीडियो अब तक करीब दस लाख बार देखा जा चुका है। 

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2022 9:09 AM IST

नई दिल्ली। देशभर में भीषण गर्मी का प्रकोप है। पारा रोज कहीं न कहीं नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है। नदियां सूख रही हैं। तेज धूप, गर्म हवाएं और लू के थपेड़े इस मौसम को और भी मुश्किलभरा बना रहे हैं। इस झुलसाने वाली गर्मी से खुद को बचाने के लिए जरूरी है कि शरीर को हाइड्रेट रखा जाए। पानी लगातार पीते रहें, जिससे शरीर में द्रव का संतुलन बना रहे और गर्मी को मात दी जा सके। 

वहीं, कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें इस चिलचिलाती और तपिशभरी गर्मी के बावजूद अपने जरूरी काम से बाहर निकलना पड़ रहा है। ऐसे में कुछ लोग इनकी मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं। जैसे दिल्ली की एक दंपति, जो राहगीरों को मुफ्त में शरबत बांट रहे हैं, जिससे इनके शरीर को इस बीच पानी की जरूरत पूरी कराते हुए कुछ ताजगी और ठंडक पहुंचाई जा सके। इस युवा दंपति का यह अच्छा और नेक काम सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है। 

Latest Videos

 

 

वीडियो को इस युवा दंपति में से एक तापशी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है, जिसके बाद से यह वायरल हो रहा है। वीडियो को दस लाख अधिक बार देखा गया है, जबकि सवा लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। कई यूजर्स ने इस  पर अपने विचार भी शेयर किए हैं। एक यूजर ने लिखा, अच्छा काम है। कृपया अगली बार प्लास्टिक की जगह पेपर कप का इस्तेमाल करें। 

पायलट हैं तापसी, यूट्यूब पर वीडियो भी बनाते हैं 
दरअसल, तापसी जो किए पायलट है और ए-320 विमान उड़ाते हैं, फिटनेस को लेकर भी काफी सतर्क रहते हैं। वह यूट्यूबर भी हैं, जहां उनके एक लाख 80 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। तापसी और उनकी पत्नी प्राची गोस्वामी ने दिल्ली में राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए शरबत बांटा। क्लिप में देखा जा सकता है कि दोनों युवा शरबत से भरे टब के पास खड़े हैं। वे जग से गिलास में शरबत भरते हैं और आने-जाने वाले राहगीरों को शरबत बांट रहे हैं। इस काम में कुछ स्थानीय बच्चे भी उनकी मदद करते दिख रहे हैं। 

छुट्टी के दिन को अच्छे काम के लिए इस्तेमाल किया 
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, दिल्ली में आजकल गर्मी बहुत है, इसलिए हमने अपने छुट्टी के दिन को किसी अच्छे काम के लिए इस्तेमाल करने का फैसला किया। वैसे, यह पहली बार नहीं है, जब कुछ नेक दिल लोग गर्मी से पीड़ित लोगों को राहत बांटने के लिए आगे आए हैं। हाल ही में एक युवक ने गर्मी में लोगों की प्यास  बुझाने के लिए पानी की बोतलें बांटी थीं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ज्ञानवापी में बाबा के दर्शन और बनारस से मोदी के सांसद बनने की तारीख एक, यूजर्स बोले- गजब संयोग

यहां खिलता है मर्दों के प्राइवेट पार्ट जैसा फूल, सरकार का आदेश- लड़कियां इसे नहीं तोड़ सकतीं

ज्ञानवापी अकेली नहीं, दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद पर भी विवाद, 27 हिंदू-जैन मंदिर तोड़कर बनाने का दावा

भारत की कंपनी ने बनाया शानदार याट्, डिजाइन और फीचर ऐसे कि दुनियाभर में हो रही चर्चा

Share this article
click me!

Latest Videos

थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts