सोशल मीडिया पर बंदर और कुत्ते की चोर टीम का वीडियो वायरल हो रहा है। कुत्ते की पीठ पर खड़े होकर बंदर एक दुकान पर टंगे चिप्स के कई पैकेट में से एक को तोड़ने की कोशिश करता है, तभी शायद दुकान का मालिक वहां आ जाता है और फिर बंदर और कुत्ते का रिएक्शन देखने लायक है।
नई दिल्ली। किसी भी काम को अगर टीम वर्क से किया जाए तो मेहनत कम और सफलता मिलने के चांस अधिक रहते हैं। साथ ही काम के उम्दा होने की संभावना भी बढ़ जाती है। बहरहाल, अक्सर चोरों को भी ऐसा ही करते देखा जा सकता है। लेकिन चोर अगर बंदर और कुत्ते की जोड़ी हो, तो फिर सफलता की कोई गारंटी नहीं है। हां, मगर उनके द्वारा किए गए प्रयास का वीडियो शानदार बनेगा और वह आपका मूड तो कम से कम ठीक कर ही देगा।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि बंदर और कुत्ते की जोड़ी बाजार में किसी दुकान के सामने खड़ी है। बंदर कुत्ते की पीठ पर बैठा है और उसके ठीक ऊपर चिप्स के पैकेट टंगे हैं। बंदर एक पैकेट को तोड़ने की काेशिश करता है, मगर तभी वह पीठ से गिर जाता है और चोरी की कोशिश नाकाम रहती है।
रंगे हाथ पकड़े गए तो मुंह छिपाने लगे
इसके बाद वीडियो में दिखाई देता है कि बंदर एक बार फिर चोरी की कोशिश करने के लिए कुत्ते की पीठ पर बैठता है, मगर तभी वहां एक शख्स आता है और उसे देखकर बंदर दुबककर कुत्ते की पीठ पर बैठ जाता है और बैठा ही रहता है। कुत्ता भी इधर-उधर मुंह घुमाने लगता है, मानोंं दोनों चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए और अब उनके पास कोई जवाब नहीं है। यह वीडियो पुराना है, मगर सोशल मीडिया इन दिनो वायरल हो रहा है। मूल रूप से यह वीडियो पिछले साल दिसंबर में पोस्ट किया गया था।
यह देखकर मुझे अपने दोस्त की याद आ गई
इस वीडियो ने यूजर्स का दिल खुश कर दिया है और इसे 2600 लोगों ने पसंद किया है। वीडियो के साथ पोस्ट किए गए कैप्शन में लिखा है, कौन कहता है बंदर और कुत्ते अच्छे दोस्त नहीं हो सकते। एक यूजर ने इस पर लिखा, इसे देखने के बाद मुझे अपने दोस्त की याद आ गई। वहीं, एक अन्य यूजर ने दोनों के इस प्रयास को टीमवर्क नाम दिया है।
ज्ञानवापी में बाबा के दर्शन और बनारस से मोदी के सांसद बनने की तारीख एक, यूजर्स बोले- गजब संयोग
यहां खिलता है मर्दों के प्राइवेट पार्ट जैसा फूल, सरकार का आदेश- लड़कियां इसे नहीं तोड़ सकतीं
भारत की कंपनी ने बनाया शानदार याट्, डिजाइन और फीचर ऐसे कि दुनियाभर में हो रही चर्चा