भारत की कंपनी ने बनाया शानदार याट्, डिजाइन और फीचर ऐसे कि दुनियाभर में हो रही चर्चा

Published : May 20, 2022, 10:45 AM ISTUpdated : May 20, 2022, 10:49 AM IST
भारत की कंपनी ने बनाया शानदार याट्, डिजाइन और फीचर ऐसे कि दुनियाभर में हो रही चर्चा

सार

गोवा की एक कंपनी ने दिलचस्प डिजाइन याट् बनाया है। कंपनी ने इसका नाम जायॉन रखा है। यह 110 मीटर लंबा है और इसमें इस शानदार जहाज के 20 से अधिक क्रू मेंबर के अलावा 20 मेहमान सफर कर सकते हैं। याट् की कीमत कंपनी 600 मिलियन डॉलर यानी लगभग 46 अरब 52 करोड़ रुपए रखी है। 

नई दिल्ली। भारत की एक कंपनी ने गजब का याट् डिजाइन किया है। 110 मीटर लंबे इस याट् की चर्चा हर तरफ हो रही है। इसका नाम जायॉन है। इसमें आंख की तरह कांच का गुंबद लगा है, जो एक बार में 180 डिग्री तक का नजारा दिखा सकता है। बेहतरीन याट् बनाने वाली यह कंपनी गोवा की है। इस सुपर याट् में ग्रांड सुइट, हेलिपैड एरिया, जेट स्की और छोटी नौकाओं का गेराज के अलावा और भी बहुत कुछ है। 

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जायॉन बनाने की प्रेरणा ब्लैकहोल जैसी रहस्यमयी घटना से ली गई है। जायॉन अपनी आधुनिकता, भव्यता और आंखों के पीछे छिपे रहस्य से लोगों को हैरान कर रहा है। जायॉन पर जहाज के 20 से अधिक क्रू मेंबर और चालक दल के अलावा 20 मेहमान एक बार में सफर कर सकते हैं। इसकी कीमत कंपनी ने 600 मिलियन डॉलर यानी लगभग 46 अरब 52 करोड़ रुपए रखी है। इससे पहले कंपनी ने 2019 में अनोखा याट् मोरी लॉन्च किया था। 

abc

हेलिपेड एरिया, सनबाथिंग स्पेस और भी बहुत कुछ 
- जायॉन के कांसेप्ट में 10 स्टेक रूम और मुख्य डेक एरिया में एक मास्टर सुईट है।

- इस शानदार याट् में एक ग्रांड सुईट है, जिसके दोनों तरफ लाऊंज बालकनी है।

- इसके अलावा, इसमें एक खुला डेक एरिया है और बड़ा सा डाइनिंग हॉल है।

- इस सुपर रीच याट् में कांच वाले गुंबद के नीचे स्विमिंग पूल है।

- इस याट् में जेट स्की और छोटी नौकाएं रखने के लिए गेराज भी है।

- इन सभी सुविधाओं के साथ-साथ इसमें एक जिम, एक कनवर्टिबल बीच क्लब, सनबाथिंग स्पेस, ग्लास कॉलम एलिवेटर और एक हेलिपैड एरिया है। 

600 मिलियन डॉलर का सुपर याट् 
कंपनी का दावा है कि ऊपरी डेक पर स्थित फ्लाईब्रिज को  सभी मौसम में उच्चतम दृश्यता और गतिशीलता के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह पहली बार नहीं है जब कंपनी इस तरह का अनोखा डिजाइन लेकर आई है। कंपनी में भूषण पवार की डिजाइन टीम ने 2019 में मोरी याट् का अनावरण किया था। यह शॉर्टफिन मॉचो शार्क अवाधारणा पर बना 90 मीटर का सुपररीच याट् था। जायॉन की अनुमानित कीमत कंपनी ने 600 मिलियन डॉलर यानी लगभग 46 अरब 52 करोड़ रुपए रखी है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ज्ञानवापी में बाबा के दर्शन और बनारस से मोदी के सांसद बनने की तारीख एक, यूजर्स बोले- गजब संयोग

ASI ने जारी की थी ताज महल के बंद कमरों की तस्वीर, आपने देखी क्या

यहां खिलता है मर्दों के प्राइवेट पार्ट जैसा फूल, सरकार का आदेश- लड़कियां इसे नहीं तोड़ सकतीं

ज्ञानवापी अकेली नहीं, दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद पर भी विवाद, 27 हिंदू-जैन मंदिर तोड़कर बनाने का दावा

PREV

Recommended Stories

इस घर पर पेड़ पर उगते हैं डायपर? वायरल वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा
सामने से आ रही लोकल ट्रेन देख चढ़ गया महिला का पारा, वायरल वीडियो में देखें हरकतें