डॉक्टर के सामने महिला ने भावुक होकर बयां किया दर्द, हॉस्पिटल ने बिल में जोड़ा 3 हजार रु. आंसू बहाने का चार्ज

एक महिला जब डॉक्टर के पास अपनी बीमारी के संबंध में मिलने पहुंची तो बातचीत के दौरान वह तब भावुक हो गई और रोने लगी, जब उसे पता चला कि उसका रोग अब लाइलाज है। अस्पताल प्रबंधन ने जांच के साथ-साथ  रोने का चार्ज भी 40 डॉलर यानी करीब तीन हजार रुपए जोड़ दिया।  

नई दिल्ली। अस्पताल, थाना और कचहरी जाने से जितना हो सके, बचना चाहिए। यह बात बड़े-बुजुर्ग भी कह गए हैं। अगर एक बार यहां के चक्कर शुरू हुए तो लंबे समय तक आपको इससे निजात नहीं मिलती। आपका ही नहीं बल्कि, पूरे परिवार का चैन और सुकून खत्म हो जाता है। शारिरिक और मानसिक के साथ-साथ आप आर्थिक रूप से भी असहाय होते जाते हैं। 

ऐसा ही एक अनुभव अमरीकी महिला ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। महिला ने अस्पताल का बिल शेयर करते हुए बताया कि उसकी बहन डॉक्टर के सामने भावुक हो गई और रोने लगी। अस्पताल प्रबंधन ने हमारे आंसुओं के 40 डॉलर यानी करीब तीन हजार रुपए वसूल लिए। 

Latest Videos

 

 

यूट्यूबर है केमिली जॉनसन, सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव 
यह मामला केमिली जॉनसन से जुड़ा है। दरअसल, केमिली लोकप्रिय यूट्यूबर हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने ट्विटर पर बिल की कॉपी  शेयर करते हुए कहा, मेरी बहन एक लाइलाज बीमारी से ग्रसित है। वह जांच के लिए अस्पताल गई थी। तमाम जांच के दौरान वह डॉक्टर से भी मिली। अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए वह कुछ क्षण के लिए भावुक हो गई और उनके सामने ही  रोने लगी। 

किस जांच के लिए कितना वसूला अस्पताल ने 
इस बिल के डिस्क्रिप्शन में देखा जा सकता है कि विजुअल एक्युटी स्क्रीन जांच  के लिए 20 डॉलर लिए गए। हीमोग्लोबिन जांच के लए 15 डॉलर वसूले गए। पीटी-फोकस्ड एचएलटीएच रिस्क एसेसमेंट के लिए 30 डॉलर लिए गए। कैपिलरी ब्लड ड्रा के लिए 30 डॉलर लिए गए। प्री विजिट इस्टिमेटेड एज के नाम पर साढ़े तीन सौ डॉलर  लिए गए। इसमें एक चार्ज जो और वसूला गया, वह था ब्रीफ इमोशनल बिहैव एसेसमेंट और इसके 40 डॉलर लिए गए। अस्पताल प्रबंधन ने यह जानने की कोशिश नहीं की मेरी बहन क्यों रो रही है। उसे चुप कराने और ढांढस बंधाने की कोशिश नहीं की गई बल्कि, उससे इसके 40 डॉलर वसूल लिए। 

जबरदस्त वायरल हुआ पोस्ट
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इसे अब तक करीब पांच लाख लोगों ने पसंद किया है। करीब 64 हजार लोगों ने इसे रीट्वीट किया है और करीब 16 हजार लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। वहीं, कुछ यूजर्स ने अपने अनुभव भी कमेंट में शेयर किए हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ज्ञानवापी में बाबा के दर्शन और बनारस से मोदी के सांसद बनने की तारीख एक, यूजर्स बोले- गजब संयोग

ASI ने जारी की थी ताज महल के बंद कमरों की तस्वीर, आपने देखी क्या

यहां खिलता है मर्दों के प्राइवेट पार्ट जैसा फूल, सरकार का आदेश- लड़कियां इसे नहीं तोड़ सकतीं

ज्ञानवापी अकेली नहीं, दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद पर भी विवाद, 27 हिंदू-जैन मंदिर तोड़कर बनाने का दावा

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk