दिल्ली में बारिश के बीच कस्टमर ने कैब ड्राइवर से पूछा- भैया कब आ रहे हो, जवाब ने सोशल मीडिया पर कर दी बरसात...

Published : Jul 25, 2022, 11:24 AM ISTUpdated : Jul 25, 2022, 11:34 AM IST
दिल्ली में बारिश के बीच कस्टमर ने कैब ड्राइवर से पूछा- भैया कब आ रहे हो, जवाब ने सोशल मीडिया पर कर दी बरसात...

सार

दिल्ली की महिला ने उबर कैब ड्राइवर के साथ बातचीत का मजेदार स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसे देखकर इंटरनेट लोग अजब-गजब रिएक्शन दे रहे हैं। ट्वीटर पर 7 हजार से ज्यादा लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं। वहीं सैकड़ों लोग रिएक्शन दे रहे हैं।  

Delhi Cab Driver: दिल्ली की एक महिला का स्क्रीनशॉट ट्वीटर पर वायरल हो रहा है। इसमें दिल्ली के कैब ड्राइवर की मजेदार बातचीत शेयर की गई है। इसे पढ़कर हंसी भी आ रही है और लोग तरह-तरह से रिएक्ट भी कर रहे हैं। यह बातचीत तब की है जब पिछले हफ्ते दिल्ली में लगातार बारिश हो रही थी। उसी वक्त महिला उबर कैब सर्विस से कैब बुक करती है। फिर ड्राइवर का नंबर आने पर वह मैसेज से बातचीत करती है। 

क्या कह रहा है ड्राइवर
दिल्ली की रहने वाली रिया कासलीवाल द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई पोस्ट में उनके और एक उबर ड्राइवर के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट लगाया गया है। दोनों की बातचीत का अंदाज कुछ इस तरह से है, जिसे मजेदार कहा जा सकता है। रिया ने भी यह ट्वीट मजेदार अंदाज में ही शेयर किया है। इसमें ड्राइवर से जब पूछा जाता है कि आ रहे हैं न, तो वह लिखता है कि मन नहीं कर रहा है। उसका यह कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग कई तरह से इस पर कमेंट कर रहे हैं। 

 

हजारों लाइक्स और कमेंट्स
रिया की इस पोस्ट को 7 हजार से लाइक्स मिल चुके हैं और सैकड़ों रिएक्शन मिले हैं। मन हीं कर रहा है आने का, कमेंट पर नेटीजंस का कहना है कि यह दिल्ली एनसीआर का सबसे पोलाइट कैब ड्राइवर है, जो सच बोलकर न आने की बात कर रहा है। एक यूजर ने कहा प्रोफेशनलिज्म की ऐसी की तैसी, ईमानदारी देखिए बंदे की। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि ये मौसम का जादू है मितवा। एक अन्य यूजर ने कहा कि बहुत ही अच्छा रिप्लाई दिया है। 

पराठा खा रहा हूं, आउंगा जरूर
इससे पहले भी एक कैब ड्राइवर की मजेदार बातचीत का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था। जब कस्टमर से ड्राइवर से आने की बात पूछी तो उसने मैसेज किया कि 1 पराठा खा रहा हूं, आधा बचा है, आउंगा जरूर। यह स्क्रीनशॉट काफी वायरल हुआ और लोग कैब ड्राइवर की ईमानदारी को लेकर उसे कंप्लीमेंट्स देने लगे। 

यह भी पढ़ें

गजब का डिलीवरी मैन! कस्टमर को 60 हजार का पार्सल ऐसे दिया, पैकेज डिलीवर के सबूत के तौर पर ये फोटो भी खींची
 

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार