सार
डिलीवरी मैन ने कस्टमर को पार्सल अनोखे अंदाज में दिया। 60 हजार रुपए कीमत के पार्सल को डिलीवरी मैन ने हवा में उछालकर कस्टमर की ओर फेंका तथा पैकेज डिलीवरी के सबूत के तौर पर कंपनी को और कस्टमर को ये फोटो भी भेज दी।
लंदन। डिलीवरी कंपनियों से जुड़े ड्राइवरों के हैरतअंगेज कारनामों की फोटो और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है। कोरोना महामारी के दौर में विचित्र तरीके की डिलीवरी वाली तस्वीरें भी हमने देखी हैं। इसके अलावा, कस्टमर्स के खाने को झूठा करना या फिर पूरे पैकेज को लेकर भागने जैसी अजीबो-गरीब घटनाएं भी सामने आती रही हैं। इसके अलावा, बिना वजह से देर से डिलीवरी किए जाने के मामले भी काफी सामने आए हैं, जिनकी शिकायत अक्सर कस्टमर्स सोशल मीडिया के जरिए भी करते रहे हैं।
बहरहाल, इस समय एक डिलीवरी मैन का ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसकी फोटो इंटरनेट की दुनिया में खूब वायरल हो रही है। इसमें वह कस्टमर के पास गए बिना और सामान की सुरक्षा की परवाह किए बिना दूर से ही उसे बाड़ से ऊंचाई की ओर फेंक देता है। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिस ऊंचाई पर डिलीवरी मैन ने पार्सल फेंका वह करीब 30 फुट ऊंचे फेंसिंग से भी ऊपर की है।
हालांकि, यह क्लिप करीब ढाई महीने पुरानी है, मगर वायरल अब हो रही है। इसमें लंदन के वारविकशायर में रहने वाले 52 साल के फिल हॉलिंग्सवर्थ ने करीब 60 हजार रुपए का सामान आर्डर किया था। आर्डर डिलीवर करने वाले कंपनी ने घर के बाहर करीब 30 फुट ऊंची फेंसिंग देखने के बाद घूमकर जाने या फिर कस्टमर को पास बुलाकर उसे सामान डिलीवर करने की जहमत नहीं उठाई बल्कि, यूं फेंक दिया और सामान डिलीवरी की फोटो भी कुछ इस तरह खींच ली।
यूजर्स ने कहा- कस्टमर केस दर्ज कराए और कंपनी उसे ब्लैक लिस्टेड करे
यही नहीं, डिलीवरी कंपनी को भी कस्टमर को इन्वॉयस में डिटेल के साथ इस तरह की फोटो भेजने में शर्म नहीं आई। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कंपनी ने मिड एयर फोटो के साथ कैप्शन लिखा, डिलीवरी का सबूत। डिलीवरी कंपनी और ड्राइवर दोनों की ही यूजर्स जमकर आलोचना कर रहे हैं और कस्टमर से इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराने को कह रहे हैं। वहीं, नेटिजेंस का कहना है कि जिस कंपनी ने डिलीवरी कंपनी की सेवाएं ले रखी हैं, उन्हें भी इसे ब्लैक लिस्टेड कर देना चाहिए।
बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं
अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग