
वायरल न्यूज, desi bhabhi dance on aaj din hai paani paani song western moves । देश में टेलेंट की कमी नहीं है। हर शख्स के पास कोई ना कोई क्वालिटी जरुर होती है, इस खबर के साथ शेयर किए जा रहे वीडियो देख को आप भी इस बात पर जरुर यकीन करने लगेगें । सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं 'आज दिन है पानी- पानी' गाने पर वेस्टर्न डांस करती दिख रही हैं। इसमें दोनों भाभी कुछ ज्यादा ही जोश में नजर आ रही है, इसका डांस का अंदाज देखकर आपका दिन बन जाएगा ।
देसी भाभियों ने बॉलीवुड सॉन्ग पर दी दमदार परफॉरमेंस
@Gulzar_sahab के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया- इसको कहते हैं जिंदगी को जीना, वरना जिंदगी तो हर कोई काट रहा है। दरअसल ये मैसेज क्लिप पर एकदम फिट बैठता है। इस रील में देखा जा सकता है कि ब्लैक साड़ी, व्हाइट ब्लाऊज में नजर आ रही है, वहीं दूसरी एक महिला लाल साड़ी और ग्रीन ब्लाउज में उसका साथ निभा रही है। बैक ग्राउंड में आड दिन है सानी-सानी प्ले हो रहा है, वहीं इस सॉन्ग पर दोनों महिलाएं डांस करने लगती है। वहीं कहीं दूर से कोई शख्स इसे शूट कर रहा है । इस दौरान देसी भाभियों का अंदाज किसी को भी सरप्राइज कर सकता है।
महिलाओं को मिल रही खूब तारीफें
डांस वीडियो अक्सर लोगों को अट्रेक्ट करते हैं। रील के जरिए अब हर लेवल पर लोगों का टेलेंट उभरकर सामने आ रहा है। ये दोनों महिलाएं लोअर मिडिल क्लास की लग रही हैं। लेकिन उनका डांस स्किल एकदम हाइक्लास है। अब सोशल मीडिया पर इन दोनों महिलाओं को खूब तारीफें मिल रही हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News