मां-बच्चा जहां सो रहे थे, वहां आ पहुंचा अजगर-20 लाख बार देखा गया वीडियो

खुली खिड़की के पास बच्चे को सुलाने वाला झूला बंधा हुआ था. बच्चा और माँ झूले में लेटे हुए थे, तभी एक विशाल अजगर दरवाजे से घर में घुस आया और झूले के नीचे पहुँच गया. 

सोशल मीडिया पर कई वीडियो हमारा ध्यान खींचते हैं और हमें कुछ बातों की याद दिलाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है. 'बा प्लेन बा' नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक माँ अपने नवजात शिशु के साथ झूले में लेटी हुई दिखाई दे रही है. बच्चे को सोता हुआ देखकर माँ झूले से उठती है और बच्चे के कपड़े ठीक करने लगती है, तभी उसे एक खतरा रेंगता हुआ दिखाई देता है. 

खुली खिड़की के पास बच्चे को सुलाने वाला झूला बंधा हुआ था. माँ जैसे ही झूले से उठकर कपड़े ठीक करने के लिए मुड़ी, तभी उसे खिड़की से होते हुए झूले के पास पहुँचे अजगर पर नजर पड़ी. वह तुरंत चिल्लाई और बच्चे को झूले से उठाकर अंदर की ओर भागी. यह घटना कैमरे में कैद हो गई. कुछ ही समय में यह वीडियो वायरल हो गया और इसे 20 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और हज़ारों लोगों ने इसे लाइक किया है. 

Latest Videos

वायरल वीडियो शेयर करने वाले अकाउंट में यह नहीं बताया गया है कि यह घटना कहाँ की है. कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने लिखा कि वे बच्चे को देखने में इतने मग्न थे कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या. एक यूजर ने लिखा, 'मैंने 100 बार देखा लेकिन समझ नहीं आया कि मामला क्या है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैंने वीडियो चार बार देखा तब जाकर उस बिन बुलाए मेहमान पर मेरी नजर पड़ी.’

Share this article
click me!

Latest Videos

हाईवे पर गलत काम करते पकड़ी गईं लेडी इंस्पेक्टर, Video में कैद हुईं तो...
PM Modi Parliament Speech: Loksabha में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताए 11 संकल्प, हुआ हंगामा
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ गई थी तबीयत
जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन- "जो हुआ उसके लिए सॉरी, सहयोग करूंगा"