
Viral News: खजाने के आसपास सर्पगंगा होती है, ऐसी बातें हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। हाल ही में ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के खजाने को खोलने के दौरान विशेषज्ञ सर्प विशेषज्ञों और स्थानीय सपेरे को बुलाया गया था। पर अभी तक सरकार को कितने मूल्य का खजाना मिला है, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खजाने के अंदर से सांप निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है। जमीन खोदने पर घड़े जैसी कोई चीज मिलती है। घड़ा खोलते ही उसमें से एक सांप फुंफकारता हुआ बाहर निकलता है। यह देखते ही वहां से हर कोई भाग खड़ा हुआ।
दो हफ्ते पहले @altindefineavcisi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया गया था। इसे 'A magical treasure finding moment' लिखकर शेयर किया गया है। वीडियो में एक व्यक्ति मेटल डिटेक्टर लेकर कुछ ढूंढ रहा है। इसी दौरान मेटल डिटेक्टर उस जगह पर कुछ होने का संकेत देता है। तुरंत ही वह व्यक्ति जमीन खोदना शुरू कर देता है। थोड़ी गहराई पर खोदते ही उसे घड़े जैसी कोई चीज दिखाई देती है। फिर वह व्यक्ति मिट्टी से उस घड़े को बाहर निकालता है।
घड़े के ऊपर लोहे का ढक्कन कसकर बंद है। ढक्कन के ऊपर एक छोटा सा छेद भी दिखाई दे रहा है। कसकर बंद ढक्कन को खोलते ही अंदर से एक सांप बाहर निकलता है। फिर सांप को घड़े से बाहर निकाला जाता है। इसके बाद उसमें से एक मेंढक निकाला जाता है। मेंढक के बाद सोने जैसा एक लंबा हार निकाला जाता है। अंत में घड़े में रखे सिक्कों को बाहर गिराया जाता है। घड़े से सांप निकलते ही वह व्यक्ति एक पल के लिए डर जाता है।
इस वीडियो को 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो देखने के बाद नेटिज़न्स ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। कुछ लोगों ने कहा कि बहुत सारे सोने के सिक्के मिले हैं। इतना सोना क्या करते हो? आपको यह खजाना कहां मिला? यह कितने साल पुराना खजाना है? लेकिन कुछ लोगों ने वीडियो पर ही संदेह जताया है। उन्होंने सवाल किया है कि आजकल सोशल मीडिया पर दिखने वाले सभी वीडियो सच नहीं होते।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News