साइकिल से कपड़े धोने का अजीब जुगाड़, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला साइकिल की मदद से कपड़े धो रही है। बच्चे की साइकिल को टब में रखकर पैंडल घुमाकर वह कपड़े धोती नजर आ रही है।

sourav kumar | Published : Aug 28, 2024 6:14 AM IST

साइकिल को बनाया वाशिंग मशीन। आजकल लोग सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखने में काफी मजा आता है और दिलचस्प भी होता है। ऐसा ही 1 वीडियो देखने को मिला, जिसमें एक महिला साइकिल की मदद से कपड़ा धोने का काम कर रही है, जो अपने आप में वाकई  एक देसी जुगाड़ से कम नहीं है।

महज 12 सेकंड के क्लिप वाली फुटेज में आप देख सकते हैं कि कैसे एक औरत बड़े ही आराम से टब में रखे कपड़े को धोने का काम कर रही है। इसके लिए उसने सबसे पहले बच्चे की छोटी साइकिल को प्लास्टिक के टब में लिटा दिया। फिर पैंडल को हाथों की मदद से घूमाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही पानी में डूबा कर रखे कपड़े में सर्फ डालकर धोने का सिलसिला चालू हो गया।

Latest Videos

 

 

यूजर ने वीडियो पर दिया रिएक्शन

महिला द्वारा कपड़े धोने के अलग तरीके को देखकर यूजर्स चौंक गए। बता दें कि वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @BhartRajesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पर कई लोग ने रिएक्शन भी दिया है। एक शख्स ने लिखा कि ये देशी जुगाड़ देश से बाहर नहीं जाना चाहिए। अन्य यूजर ने इंग्लिश में लिखा कि India is not for beginners।

वाशिंग मशीन से धो दिया आलू

ऐसा ही वाशिंग मशीन से जुड़ा वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ, जिसमें एक महिला आलू को कपड़े धाने वाले मशीन में डाल का वॉश कर दिया। शुरुआत में गंदे मिट्टी लगे पोटैटो को डालता है। इसके बाद जब पूरी तरह से धूल जाता है तो वाकई में आलू काफी साफ दिखते हैं। क्रेजी वीडियो को अभी तक लगभग 45 मिलियन बार देखा जा चुका।

ये भी पढ़ें: वाशिंग मशीन में आलू की धुलाई, 45 मिलियन बार देखा गया यह VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ