'धरम शायर हो सकता नहीं', जब Dharmendra की शायरी सुन अमिताभ रह गए शॉक्ड

Published : Nov 12, 2025, 08:56 PM ISTUpdated : Nov 12, 2025, 09:28 PM IST
Amitabh Bachchan Dharmendra friendship

सार

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की दोस्ती 5 से दशक से भी पुरानी है। धर्मेंद्र ने केबीसी अपनी शायरी से अमिताभ बच्चन को सरप्राइज कर दिया। यहां  हम धरम जी की कुछ वायरल शायरी आपके साथ शेयर कर रहे हैं। 

Dharmendra Heartfelt Poetry Memories: धर्मेंद्र को सांस में तकलीफ होने की वजह से मुंबई के ब्रीच क्रेंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। वे अब पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर वापस पहुंच गए हैं। हालांकि कई चैनल और न्यूज पोर्टल ने उनकी मौत की खबर प्रचारित करना शुरु कर दिया था। इसके बाद उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने नाराजगी जताते हुए मीडिया हाउस को चेताया था। अब जबकि ही मैन की घर वापसी हो गई है तो उनसे जुड़े कई वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं।

KBC में अमिताभ को सुनाई धर्मेंद्र ने शायरी

धर्मेंद्र औऱ अमिताभ बच्चन की दोस्ती पचास साल पुरानी है। साल 1975 में रिलीज फिल्म शोले में दोनों के किरदार जय और वीरू आज भी उतने ही पॉप्युलर हैं। दोनों सुपरस्टार जब भी साथ होते हैं, अपनी यादों को फैंस के साथ शेयर करते हैं। जब ही मैन अमिताभ बच्चन के होस्टिंग वाले शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें-

KBC में अमिताभ- धर्मेंद्र ने शेयर किया मजेदार किस्सा, शोले की शूटिंग का था हिस्सा

वे कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे थे तो उन्होंने खुद की लिखी शायरियां अमिताभ बच्चन को सुनाई थीं। बिग बी उनके इमोशन और शब्दों को सुनकर दंग रह गए थे। यहां वो वीडियो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं। देखें धर्मेंद्र का अलहदा अंदाज.....
 

 

धर्मेंद्र की वायरल शायरियां  

धर्मेंद्र एक्टर होने के साथ बेहतरीन शायर भी हैं। उनकी कई शायरियां वायरल हो चुकी है। देखें जब धरम जी ने सोशल मीडिया पर अपनी शायरी शेयर की थी। “बा कलम शुद्ध अल्फाज मेरे, मेरे अशार हैं, नहीं आता खुद को भी यकीन शायद इसलिए कि जमाने को भरोसा है...नहीं नहीं नहीं… मैं शायर नहीं, शायरी मुझे आती नहीं. आसरा मुझे कलम का है, मेरी शायरी तुझसे है.”।

धर्मेंद्र का एक और कलाम, जिसके लिए उन्होंने तारीफें बटोरी- “सब कुछ पाकर भी हासिल ए जिंदगी कुछ भी नहीं, कमबख्त जान क्यों जाती है जाते हुए. पता नहीं कहां ले जाएंगे, कौन ले जाएगा, साथ ले जाएंगे. खैर, यह इंसानी फितरत है कि इकट्ठा करते रहो. अपना ख्याल रखो. लाइफ एंजॉय करो. आप सभी को प्यार.”

ये भी पढ़ें- 

हाथ जोड़ मांगता रहा रहम की भीख! साधु की बीच बाजार बेदर्दी से पिटाई, वीडियो वायरल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Viral Video: कमर और सिर पर तलवार रखकर लड़की ने किया गजब का बेली डांस
ऑटो रिक्शा का गजब नजारा, विदेशी टूरिस्ट ने शेयर किया धांसू वीडियो