370 को लेकर दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार से कही बड़ी बात, वायरल हो रहा है बातचीत का ऑडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह क्लब हाउस में कई पत्रकारों से बात कर रहे हैं। पाकिस्तान के एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 370 निरस्त करने के फैसले पर दोबारा विचार करेंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2021 6:57 AM IST / Updated: Jun 12 2021, 02:02 PM IST

नई दिल्ली. क्लब हाउस चैटग्रुप के एक वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर से विवादों में हैं। दावा किया जा रहा है कि चैट के दौरान उन्होंने एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वे जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करेंगे।

कथित चैट को भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी ट्विटर पर जारी किया। उन्होंने लिखा, क्लब हाउस चैट में राहुल गांधी के करीबी सहयोगी दिग्विजय सिंह एक पाकिस्तानी पत्रकार से कह रहे हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वे अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करेंगे।  

भाजपा से राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, राहुल गांधी के प्रिय दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से गंभीर बयान दिया है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस भारत के प्रति कम और पाकिस्तान के लिए ज्यादा संवेदनशील है। इंडिया को कांग्रेस मुक्त भारत चाहिए। 

 

वायरल चैट का ऑडियो यहां सुन सकते हैं
चैट में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में कथित तौर पर दिग्विजय सिंह को सुना जा सकता है। वे कह रहे हैं, जब 370 को हटाया गया तो मानवता कहां थी। कश्मीरियत मूल रूप से धर्मनिरपेक्षता का मूल है। यहां मुस्लिम बहुत राज्य में एक हिंदू राजा था।

  
6 अगस्त 2019 को हटा था अनुच्छेद 370  
पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 6 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था।  जम्मू और कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा गया। एक जम्मू-कश्मीर का केंद्र शासित प्रदेश और दूसरा लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया।

 

Share this article
click me!