Diljit Dosanjh को लाइव सुनने बच्ची ने लगाई ऐसी जुगत, सिंगर ने भेजा ये पैगाम

दिलजीत दोसांझ के दिल्ली कॉन्सर्ट में एक छोटी फैन को टिकट नहीं मिली, जिसके बाद बालकनी से देखते हुए उसने दिलजीत से ज़ोर से गाने की गुज़ारिश की। यह वीडियो वायरल होने पर दिलजीत ने बच्ची और उसके परिवार को कॉन्सर्ट के टिकट दिए।

वायरल न्यूज, diljit dosanjh live concert viral video । पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की दिल्ली- पंजाब के लोगों के बीच जबरदस्त पॉप्युलैरिटी है। इन स्टेट में उनके लाइव कॉन्सर्ट हाउसफुल होते हैं। सिख-पंजाबियों में उनकी दीवानगी और इमेज माइकल जैक्शन से कम नहीं हैं। हाल ही में दिल्ली में हुए एक कन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ का शो हाउसफुल था। पूरे स्टेडियम पैर रखने तक की जगह नहीं थी। इस दौरान एक छोटी बच्ची जो सिंगर की बहुत बड़ी फैन है, उसकी फैमिली ने टिकट के लिए जद्दोजहद की, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली । इसके बाद वो अपनी बालकनी से ही दिलजीत का शो देखने के लिए खड़ी थी, जिसका वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। खुद दिलजीत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसे शेयर किया है।

 

 

diljit अंकल थोड़ा तेज गाइए, बच्ची का मैसेज पहुंच सिंगर तक

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत का शो दिल-लुमिनाटी टूर का आयोजन 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित किया गया था। पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था। इस दौरान सिंगर की नन्हीं सी फैन भी उन्हें लाइव सुनना चाहती थी, लेकिन शायद उनकी फैमिली को टिकट नहीं मिले थे। इसके बाद इस फैमिली ने घर की बालकनी से ही इस लाइव कंसर्ट का आनन्द उठाना चाहा, इस दौरान ये बेटी बार- बार दिलजीत से जोर से गाने के लिए कह रही थी, जिससे आवाज उन तक आ सके। ये बातें वीडियो में रिकॉर्ड हो गई ।

 

 

एक ही तो दिल है, दिलजीत इसे कितनी बार जीतोगे

ये क्लिप ऑनलाइन वायरल हो चुकी है। वहीं दिलजीत तक भी पहुंच गई हैं। इसके बाद इस पर रिप्लाई करते हुए सिंगर ने कहा,बेटा आ जाइए, मेरे पास आपके और आपकी फैमिली के लिए टिकट्स हैं। दिलजीत के इस रिप्लाई ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। एक शख्स ने काह- "दिलजीत पाजी एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे।"

ये भी पढ़ें - 

पति-पत्नी का Diwali Dhamaka, धांसू डांस देख शर्मा जाए प्रभु देवा,रेमो डिसूजा

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025