शोधकर्ताओं के मुताबिक हमारा मोबाइल फोन हमारे हाथ से ज्यादा गंदा और कीटाणुओं का घर होता है। दरअसल, लोग हर वक्त, हर परिस्थिति में अपना मोबाइल फोन साथ रखते हैं। यहां तक कि कुछ लोग टॉयलेट जाते वक्त भी मोबाइल का इस्तेमाल करना बंद नहीं करते।
वायरल डेस्क. हाथ के साथ मोबाइल धुलने की बात सुनकर आप चौंक गए होंगे पर जापान में ऐसी टेक्नोलॉजी अब कई रेस्टोरेंट में देखने को मिल रही है। दरअसल, जिस तरह हाथ धोकर हम अपने हाथों से कीटाणु हटाते हैं, ठीक उसी तरह जापान में अब वॉश बेसिन व टेबलों पर मोबाइल फोन कीटाणुनाशक (Mobilephone disinfectant) मशीनें लगाई गई हैं, जो मोबाइल पर लगे कीटाणुओं को मारकर उसे एकदम साफ बना देती हैं। कोविड के बाद इस गजब की टेक्नोलॉजी को बड़े होटल व रेस्टोरेंट्स ने अपनाना शुरू कर दिया है।
क्यों पड़ी मोबाइल कीटाणुनाशक की जरूरत?
शोधकर्ताओं के मुताबिक हमारा मोबाइल फोन हमारे हाथ से ज्यादा गंदा और कीटाणुओं का घर होता है। दरअसल, लोग हर वक्त, हर परिस्थिति में अपना मोबाइल फोन साथ रखते हैं। यहां तक कि कुछ लोग टॉयलेट जाते वक्त भी मोबाइल का इस्तेमाल करना बंद नहीं करते। ऐसे में हाथ गंदे होने पर लोग हाथ तो धो लेते हैं पर मोबाइल फोन पर कीटाणु लगे रहते हैं। ऐसे में आपका हाथ धोना या न धोना बराबर हो जाता है। ऐसे में आपके वायरस व बैक्टीरिया के चपेट में आने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं कोविड मामलों के बाद भी शोधकर्ताओं ने मोबाइल कीटाणुनाशक मशीनें बनाने की पहल की थी।
कैसे काम करती है मोबाइल कीटाणुनाशक मशीन?
इस मोबाइल फोन कीटाणुनाशक मशीन को नाम दिया गया है WOSH, जिसे टोक्यो के मैकडोनाल्ड्स में सबसे पहले लगाया गया। ये मशीन हाइड्रोलॉजिकल साइकिल और डीप अल्ट्रवायलेट किरणों (Deep ultraviolet rays) मोबाइल पर लगे 99.9% कीटाणुओं को खत्म कर देती है। इस पूरी प्रक्रिया में 30 सेकंड का वक्त लगता है। देखें वीडियो…